Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुमसे अब कुछ नहीं कहना मुझे, तुम बिन अब नहीं रहना

तुमसे अब कुछ नहीं कहना मुझे,
तुम बिन अब नहीं रहना मुझे,
तुम मुझमें हो मेरी सांसों की तरह,
तुमसे शुरू मेरा दिन होता है,
तुम ही मुझमें हो जज्बातों की तरह,
क्या अब कुछ और बचा है ???
जिसे मुझे बयां करना होगा,
क्या तुमसे भी अब मुझे हया करना होगा,
चलो अब दिल की बातों को तुम भी,
खुलकर कहना सीख लो,
मेरे साथ तुम अब मुझ जैसा ही ,
रहना सीख लो,
अब प्यार करना तो मैने सिखा ही दिया है,
प्यार में खुलकर जीना तुम खुदसे सीख लो।

©Chinka Upadhyay
  प्यार में खुलकर जीना तुम खुदसे सीख लो ❤️
#matangiupadhyay #Nojoto #Poetry #शायरी #Love #Emotions

प्यार में खुलकर जीना तुम खुदसे सीख लो ❤️ #matangiupadhyay Nojoto Poetry #शायरी #Love #Emotions

315 Views