Nojoto: Largest Storytelling Platform

India quotes गाँव खेत खलिहानों में, जीवन देते क

India quotes  गाँव  खेत  खलिहानों में, जीवन देते किसानों में
अडिग खड़े हिमालय में, और गंगा के मैदानों में
उन  केसर के बागानों में, जान लुटाते जवानों में 
विधवाओं के अरमानों में, शहीदों  की संतानों में

हिम्मत देती मिसाइलों में रक्षा करते जलयानों में
सच्चे  सपूतों  अटल  बिहारी  अब्दुल कलामों में
मंदिर  वाले  भगवानों में, मस्जिद की अजानों में
हिन्दू मुस्लिम सिख ईसा, बच्चे  बच्चे  इंसानों  में

चप्पे चप्पे  कण  कण और माटी माटी में बिंधा है
हर इक दिल के कोने कोने में देश हमारा जिंदा है ।

" नीर " #NojotoQuote चप्पे चप्पे कण कण और माटी माटी में बिंधा है 
हर इक दिल के कोने कोने में देश हमारा जिंदा है । 

[ गणतंत्र दिवस की बहुत शुभकामनाएं 
और बधाई । देश को जिंदा बनाये रखिये । ❤️] 

" नीर "
India quotes  गाँव  खेत  खलिहानों में, जीवन देते किसानों में
अडिग खड़े हिमालय में, और गंगा के मैदानों में
उन  केसर के बागानों में, जान लुटाते जवानों में 
विधवाओं के अरमानों में, शहीदों  की संतानों में

हिम्मत देती मिसाइलों में रक्षा करते जलयानों में
सच्चे  सपूतों  अटल  बिहारी  अब्दुल कलामों में
मंदिर  वाले  भगवानों में, मस्जिद की अजानों में
हिन्दू मुस्लिम सिख ईसा, बच्चे  बच्चे  इंसानों  में

चप्पे चप्पे  कण  कण और माटी माटी में बिंधा है
हर इक दिल के कोने कोने में देश हमारा जिंदा है ।

" नीर " #NojotoQuote चप्पे चप्पे कण कण और माटी माटी में बिंधा है 
हर इक दिल के कोने कोने में देश हमारा जिंदा है । 

[ गणतंत्र दिवस की बहुत शुभकामनाएं 
और बधाई । देश को जिंदा बनाये रखिये । ❤️] 

" नीर "
neer7068710445112

Neer

Silver Star
Tycoon Creator