Nojoto: Largest Storytelling Platform

उम्र को हराना है तो अपने शौक ज़िंदा रखिये दोस्त भले

उम्र को हराना है तो
अपने शौक ज़िंदा रखिये
दोस्त भले कम रखिये
लेकिन चुनिंदा रखिये

दोस्ती किताबी ज्ञान नहीं जीवन के अनुभव की पाठशाला है जहां इंसान को इंसान बनाया जाता है। दुनिया में तीन चीजें किस्मत से मिलती है अच्छी पत्नी अच्छी संतान और अच्छे दोस्त, अच्छी पत्नी और अच्छी संतान पूर्व जन्मों का फल है लेकिन अच्छा दोस्त इसी जन्म की सौगात है रिश्ते तो ऊपर से बनकर आते हैं पर दोस्त हम यहीं आकर बनाते हैं। पत्नी परिवार की मर्जी से मिलती है संतान भाग्य की मर्जी से मिलता है लेकिन दोस्त हमारी मर्जी से मिलता है और पत्नी और संताने यदि गलत भी हो जायें, उनका स्वभाव गलत हो उनका बर्ताव गलत हो तो भी हमें निभाना ही पड़ता है हम उन्हें छोड़ नहीं सकते पर दोस्त गलत हो तो हम उसे छोड़ कर
उम्र को हराना है तो
अपने शौक ज़िंदा रखिये
दोस्त भले कम रखिये
लेकिन चुनिंदा रखिये

दोस्ती किताबी ज्ञान नहीं जीवन के अनुभव की पाठशाला है जहां इंसान को इंसान बनाया जाता है। दुनिया में तीन चीजें किस्मत से मिलती है अच्छी पत्नी अच्छी संतान और अच्छे दोस्त, अच्छी पत्नी और अच्छी संतान पूर्व जन्मों का फल है लेकिन अच्छा दोस्त इसी जन्म की सौगात है रिश्ते तो ऊपर से बनकर आते हैं पर दोस्त हम यहीं आकर बनाते हैं। पत्नी परिवार की मर्जी से मिलती है संतान भाग्य की मर्जी से मिलता है लेकिन दोस्त हमारी मर्जी से मिलता है और पत्नी और संताने यदि गलत भी हो जायें, उनका स्वभाव गलत हो उनका बर्ताव गलत हो तो भी हमें निभाना ही पड़ता है हम उन्हें छोड़ नहीं सकते पर दोस्त गलत हो तो हम उसे छोड़ कर
guruwanshu8506

Guruwanshu

New Creator

दुनिया में तीन चीजें किस्मत से मिलती है अच्छी पत्नी अच्छी संतान और अच्छे दोस्त, अच्छी पत्नी और अच्छी संतान पूर्व जन्मों का फल है लेकिन अच्छा दोस्त इसी जन्म की सौगात है रिश्ते तो ऊपर से बनकर आते हैं पर दोस्त हम यहीं आकर बनाते हैं। पत्नी परिवार की मर्जी से मिलती है संतान भाग्य की मर्जी से मिलता है लेकिन दोस्त हमारी मर्जी से मिलता है और पत्नी और संताने यदि गलत भी हो जायें, उनका स्वभाव गलत हो उनका बर्ताव गलत हो तो भी हमें निभाना ही पड़ता है हम उन्हें छोड़ नहीं सकते पर दोस्त गलत हो तो हम उसे छोड़ कर #yqbaba #yqdidi #bestyqhindiquotes #rapidfire #guruwanshu #personify #comfortnoun #ख़ालीपड़ेरहे