Nojoto: Largest Storytelling Platform

दरिया की बात अब हमसे न करियो, देख समुद्र को

दरिया  की  बात  अब हमसे न करियो, 
देख  समुद्र  को  सुखाया  जा  रहा  है !

सारी खुशी बेच कर हो गया है धनवान,
खुशियों का सरताज बताया जा रहा है! 

जिन्हें बोलना चाहिए वो रहते हैं खामोश,
एक गूंगे पर भाषण दिलवाया जा रहा है! 

वो भीड़ से चार कदम आगे क्या निकला,
अपनों  के  जाल  में  फंसाया जा रहा है!

हालात -ए- हुनर अब  हो  गयी  हैं  ऐसी, 
मछली  को  तैरना  सिखाया  जा  रहा है!

©परमार सोमेश..!
  दरिया की बात अब हमसे न करियो 
देख समुद्र को  सुखाया जा रहा है 

सारी खुशी बेच कर हो गया है धनवान 
खुशियों का सरताज बताया जा रहा है! 

जिन्हें बोलना चाहिए वो रहते हैं खामोश 
एक गूंगे पर भाषण दिलवाया जा रहा है

दरिया की बात अब हमसे न करियो देख समुद्र को  सुखाया जा रहा है सारी खुशी बेच कर हो गया है धनवान खुशियों का सरताज बताया जा रहा है! जिन्हें बोलना चाहिए वो रहते हैं खामोश एक गूंगे पर भाषण दिलवाया जा रहा है #शायरी #Dariya #Nozoto #Bebak #nozotohindi

341 Views