Nojoto: Largest Storytelling Platform

भला उसे क्यूॅं पुकारे रोज़-रोज़ जो दिल में रहता है

भला उसे क्यूॅं पुकारे रोज़-रोज़ जो दिल में रहता है 
दिल में रहनेवाला ज़रा-ज़रा ही सही लेकिन हाल-ए-दिल समझता है।

किसी को पुकारने के लिए पहले उस से दूर जाना पड़ता है।
तुझसे दूर जा कर फ़िर तुझे पुकारे, क्या तू ये चाहता है??

ज़िंदगी का तो वैसे भी कोई भरोसा नहीं
क्यूॅं ज़रा-ज़रा सी बात पर ख़फ़ा-ख़फ़ा सा रहता है?? 

दिल खोलकर बात कर लिया कर मुझसे,अगर तू चाहता है
बात कर लेने से भला किसी का क्या नुकसान होता है??

यूॅं तो कोई रिश्ता नहीं तेरे मेरे दरमियाॅं 
फ़िर भी न जाने क्यूॅं तुझ से एक उन्स महसूस होता है।

©Sh@kila Niy@z
  #basekkhayaal #basyunhi 
#Dil #nojotohindi 
#Quotes 
#13Feb