माना क़ि धूमिल है तुम्हारा दर्पण और तुम्हरी साफ सुथरी छवि और ऊर्जावांन प्रतीमा का ये बिम्ब तुम्हारा गलत प्रचार करने मे सक्षम है लेकिन अगर तुम्हे अपने आचरण पर संदेह नहीं है और ये दर्पण अगर तुम्हारा परिहास नहीं कर पा रहा है तो उस दर्पंण . की धूमिलता से तुम्हे विचलित होने की जरूरत नहीं है क्योंकि तुम्हारी तथाकथित स्वच्छ छवि चिरस्थाई रहने वाली है #स्वच्छ छवि.......