Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मेरी छोटी सी हैं तेजाजी झोपड़ी *************

White मेरी छोटी सी हैं तेजाजी झोपड़ी
*************************

मेरी छोटी सी है प्रभु झोपड़ी, इंतजार में हूँ खड़ा,
एक बार पधारों मेरे साई प्रभु मेरी है तुमसे जुड़ा,...!

भवसागर में फंसी मेरी नैया आंखों से आंसू झड़े,
हम द्वार पर तेरे विनती करे कब से है प्रभु खड़े..!

कही बांध का यह पुल अपना इसमें दरार न पड़े,
हम दुखी संताप से है घिरे तेरी शरण है आन पड़े..!

मेरी नैया के पालनहार अब और न देरी करो,
सुन लो अब विनय हमारी दिल मेरा न अब तोड़ो..!

"तेजाजी" से है आस लगाकर बैठा हूँ  मेरे प्रभु सरकार,
अब दर्शन को है मन अभिलाषी आ जाओ एक बार..!

जमाने ने मुझे धिक्कारा सिर्फ आप ही बने पालनहार,
दूजा कोई सहारा बना मार्गदर्शन दिए आपने सरकार..!

जिसको अपना मैने समझा वही से मिला दुत्कार,
अपने भी न थे संग मेरे ठोकर मिली जब सरकार..!

मेरी अपनी कुटिया कहने को मेरी नही है सरकार,
जो कुछ पास मेरे बस सब तुझको अर्पित सरकार..!

चौधरी हरदीन कूकना
मकराना, राजस्थान

©CHOUDHARY HARDIN KUKNA #Shiva #Tejaji #तेजाजी  भक्ति भजन Hinduism हर हर महादेव भक्ति सागर
White मेरी छोटी सी हैं तेजाजी झोपड़ी
*************************

मेरी छोटी सी है प्रभु झोपड़ी, इंतजार में हूँ खड़ा,
एक बार पधारों मेरे साई प्रभु मेरी है तुमसे जुड़ा,...!

भवसागर में फंसी मेरी नैया आंखों से आंसू झड़े,
हम द्वार पर तेरे विनती करे कब से है प्रभु खड़े..!

कही बांध का यह पुल अपना इसमें दरार न पड़े,
हम दुखी संताप से है घिरे तेरी शरण है आन पड़े..!

मेरी नैया के पालनहार अब और न देरी करो,
सुन लो अब विनय हमारी दिल मेरा न अब तोड़ो..!

"तेजाजी" से है आस लगाकर बैठा हूँ  मेरे प्रभु सरकार,
अब दर्शन को है मन अभिलाषी आ जाओ एक बार..!

जमाने ने मुझे धिक्कारा सिर्फ आप ही बने पालनहार,
दूजा कोई सहारा बना मार्गदर्शन दिए आपने सरकार..!

जिसको अपना मैने समझा वही से मिला दुत्कार,
अपने भी न थे संग मेरे ठोकर मिली जब सरकार..!

मेरी अपनी कुटिया कहने को मेरी नही है सरकार,
जो कुछ पास मेरे बस सब तुझको अर्पित सरकार..!

चौधरी हरदीन कूकना
मकराना, राजस्थान

©CHOUDHARY HARDIN KUKNA #Shiva #Tejaji #तेजाजी  भक्ति भजन Hinduism हर हर महादेव भक्ति सागर