Nojoto: Largest Storytelling Platform

तूने मुझे किसी ख्वाब से अच्छा लिखा है.. किसी ख़त मे

तूने मुझे किसी ख्वाब से अच्छा लिखा है..
किसी ख़त में तूने मुझे ख्वाब लिखा है..

में चाहता हूँ तुझे बताता भी हुँ..
किसी एक नींद में तूने मुझे अपने पास रखा है..

हर ख्वाब ही बन कर रह गया में तेरा..
किसी नें तकिया जो तेरे आस पास रखा हैं..

में भी सोना चाहता हुँ तेरी नींद में..
तेरी बांहों नें ही मुझे तक अब तक तेरा ख्वाब रखा हैं..!!

©Ritesh Raikwar
  #Likho  Rahul yadav Rahul Prajapati Rahul kushwaha Kajal jha (kaju) Mithilesh Nainital #Nojoto #Hindi #nojotohindi #story #storytelling #yad #Shayar #shayri #Poetry