Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो सिर्फ गलती नहीं, महज पाप किया था मैंने; जब तक स

वो सिर्फ गलती नहीं,
महज पाप किया था मैंने;
जब तक समझ पाता,
खुद को बिगाड़ लिया था मैंने।

नई नई दुनिया देखी थी,
मेरे भी शौक नए थे,
चल दिया भेड़ चाल में मै भी,
जो हर हाल ही में गलत थे।

समझ नहीं थी सही ग़लत की,
मैंने भी ग़लत कदम उठाया था;
बदल रहा हूं अब खुद को मैं,
उस रास्ते पर चलना छोड़ दिया।


उस गलती के बाद मैं बहुत सीख पाया हूं,
इज्जत देना किसी को अपना धर्म बनाया हूं।
मुझे पता है इस गलती की आपके पास माफी नहीं होगी,
मगर सोचिएगा अगर हो सके तो क्या मुझे माफी मिल सकेगी।

©Pritam Prashun This type of mistake is the biggest and last mistake of my life
#gurunanakjayanti
वो सिर्फ गलती नहीं,
महज पाप किया था मैंने;
जब तक समझ पाता,
खुद को बिगाड़ लिया था मैंने।

नई नई दुनिया देखी थी,
मेरे भी शौक नए थे,
चल दिया भेड़ चाल में मै भी,
जो हर हाल ही में गलत थे।

समझ नहीं थी सही ग़लत की,
मैंने भी ग़लत कदम उठाया था;
बदल रहा हूं अब खुद को मैं,
उस रास्ते पर चलना छोड़ दिया।


उस गलती के बाद मैं बहुत सीख पाया हूं,
इज्जत देना किसी को अपना धर्म बनाया हूं।
मुझे पता है इस गलती की आपके पास माफी नहीं होगी,
मगर सोचिएगा अगर हो सके तो क्या मुझे माफी मिल सकेगी।

©Pritam Prashun This type of mistake is the biggest and last mistake of my life
#gurunanakjayanti