Nojoto: Largest Storytelling Platform
pritamprashun9514
  • 17Stories
  • 89Followers
  • 497Love
    1.9KViews

Pritam Prashun

i am not a professional writer but i love writing

https://www.blogger.com/blogger.g?blogID=3324735542201288614&pli=1#template

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
ce65174a09a73831b09bef6181145b77

Pritam Prashun

 तुम्हारे शादी में आऊंगा मैं , झुमूंगा, नाचूंगा, गाऊंगा मैं,
वो शाम आखिरी ही होगी , विदाई के साथ विदा हो जाऊंगा मैं

©Pritam Prashun
  #kitaabein  #love
ce65174a09a73831b09bef6181145b77

Pritam Prashun

कितनी हसीन है नौकरी तू, 
तेरे लिए हम घर छोड़ चले आते है।
अपने आंगन,अपनी गलियां,
दोस्तों के संग खेली होलियां, 
पल भर में भूल जाते हैं।

आकर यहां बस मिला है एक कमरा 
जिसमे अनजानों के संग रहना मुझे पड़ा।
हां
नमी आंखों में छिपा मुस्कुराना सीख गया हूं
प्रीतम हूं तुझसे प्रीत निभाना सीख गया हूं ।

घर परिवार रिश्ते नाते सब यूंही रह जाते है,
नौकरी पाकर भी तो हम बस मारे ही जाते है, 

सब कहते है नौकरी महल दिला दिया मुझको ,
मगर सच है बात बात पर "नौकर हूं" एहसास कराती हो सबको।

किसको पसंद नही अपने हुनड़ का ताज पहनना,
अपने अच्छे काम का कहानियां सुनना 
मगर हालात कुछ बेअसर कर जाते है,
हार कर 18- 20 साल के बच्चे नौकरी करने आते है।

ये वही बच्चे है जो खुद की भी नही सुनते थे 
आज टारगेट के चक्कर में कई बार सुन जाते है
ना कह सकते है घर वालें से ना हार कर जा सकते है,
कितनी है तू बेरहम नौकरी ऐसे कौन सताते है।

©Pritam Prashun
  #Love #Job  #नौकरी #Naukri
ce65174a09a73831b09bef6181145b77

Pritam Prashun

love no one more than yourself
खुद से अपना खुदा भी नही

love no one more than yourself खुद से अपना खुदा भी नही #कविता

150 Views

ce65174a09a73831b09bef6181145b77

Pritam Prashun

#Poetry #poem #Pritam
ce65174a09a73831b09bef6181145b77

Pritam Prashun

झूठों से भरी इस महफिल में ,
कभी झूठ नहीं कह देना तुम।
झूठा है जमाना, पता है जमाने को,
झूठे को कभी झूठा नहीं कह देना तुम।

झूठ तो कहते है, सभी यहां,
झूठ ही बना है सहारा अब;
महफ़िल झुटों की है यहां पर,
झूठों का ही चलता है इशारा अब।

सच कहते हो भाई तुम,
अब उतना ही बतलाना है;
काम बने जितने में अपना,
बस उतना ही समझना है।

लोग लड़े या मर वर हो जाए,
अपना काम चले बस हां,
आग लगाकर निकलो वहां से,
किसको सच पता है वहां।

झूटों की तो गंगा बही है,
अपना हाथ भी धो लो तुम,
उतना बताओ किसी को जितने में,
खुद को जीत दिला लो तुम।

©Pritam Prashun #झूठोंकीमहफिल  #Life_experience 

#You&Me
ce65174a09a73831b09bef6181145b77

Pritam Prashun

वो खुड़कर्श है तो क्या हुआ,
मत कहना बुरा उसको।
वो जो किया सो किया,
तुम मत दो बद्दुआ उसको।
आए अगर माफी मांगने वो कभी,
माफ़ तो कर देना मगर कुछ बोलना नहीं उसको।

©Pritam Prashun चुप रहकर जवाब देना बोलकर जवाब देने से कहीं ज्यादा अच्छा है।

बाकी अपनी अपनी समझ
#Lights  #Life_experience

चुप रहकर जवाब देना बोलकर जवाब देने से कहीं ज्यादा अच्छा है। बाकी अपनी अपनी समझ #Lights #Life_experience #अनुभव

8 Love

ce65174a09a73831b09bef6181145b77

Pritam Prashun

वो सिर्फ गलती नहीं,
महज पाप किया था मैंने;
जब तक समझ पाता,
खुद को बिगाड़ लिया था मैंने।

नई नई दुनिया देखी थी,
मेरे भी शौक नए थे,
चल दिया भेड़ चाल में मै भी,
जो हर हाल ही में गलत थे।

समझ नहीं थी सही ग़लत की,
मैंने भी ग़लत कदम उठाया था;
बदल रहा हूं अब खुद को मैं,
उस रास्ते पर चलना छोड़ दिया।


उस गलती के बाद मैं बहुत सीख पाया हूं,
इज्जत देना किसी को अपना धर्म बनाया हूं।
मुझे पता है इस गलती की आपके पास माफी नहीं होगी,
मगर सोचिएगा अगर हो सके तो क्या मुझे माफी मिल सकेगी।

©Pritam Prashun This type of mistake is the biggest and last mistake of my life
#gurunanakjayanti

This type of mistake is the biggest and last mistake of my life #gurunanakjayanti #कविता

8 Love

ce65174a09a73831b09bef6181145b77

Pritam Prashun

खुद को बनाते बनाते दुनिया से जुदा हो गए तुम,
ना जाने इस भीड़ में कहां खो गए तुम; 
चले थे अपने कदमों पे जग जितने,
ना जाने फिर क्यों सब यूंही छोड़ गए तुम,
चाहते थे सब कुछ हासिल करना, 
जो हाथ में था वो भी छोड़ गए तुम।

©Pritam Prashun #SushantSinghRajput
ce65174a09a73831b09bef6181145b77

Pritam Prashun

आंसू के साथ भी क्या खेल रचा है मैंने,
आंख में आने से पहले ही सूखा दिया है मैंने ।

©Pritam Prashun #eye2heart #ziddi_guy
ce65174a09a73831b09bef6181145b77

Pritam Prashun

लोगों को बुराई से समय नहीं मिलता,
खुद के अंदर क्या झाकेंगे,
कभी वो ग़लत कभी ये ग़लत,
बस यही कहानी हमेशा सुनाते चलेंगे। #faraway

8 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile