Nojoto: Largest Storytelling Platform

एकतरफा मोहब्बत थी उसको उसमे मेरा क्या कसूर था नह

एकतरफा मोहब्बत थी उसको
उसमे मेरा क्या कसूर था

 नहीं भाता था मुझको वो 
तो उसमे मेरा क्या कसूर था 
उसकी नजरों में बसा मैं एक कोहिनूर था

क्यों डरा रहा मुझे वो कत्लेआम करने को
वो प्यार कहाँ, वो तो प्यार का रुशवा सरेआम था
 वो कैसी मोहब्बत जो मेरे जीने से भी परेशान था

वो कैसी मोहब्बत जो उठा लिया हथियार था
वो झूठी मोहब्बत, झूठा उसका प्यार था।।

©Santosh Narwar Aligarh
  #Ek tarfa mohabbat



#EkTarfaMohabbat