Nojoto: Largest Storytelling Platform

चाहें न दिखावें वो ममता की सागर को मेरी माँ में ह

चाहें न दिखावें वो 
ममता की सागर को
मेरी माँ में है जो
उसी से जाहां छोड़ दूं
उस जाहां से जो पहले 
लड़ जाए जो कोई
हर वार की ये जाल
से बचाई है मेरी माँ

कहने को हैं अरमां सबकुछ हैं वो
जो हैं न उसमें वो हो या न हो
कोई फ़र्क न करें ऐसी है न कमीं
वो हम बंधन कैसे तोड़ लूं
किसी से आसमा मिला
उस बादल से भींगा हूँ
उस बूंद को भी संभाल
के रखी है मेरी माँ

©Sonu Sion
  चाहें न #dikhavewo
#MothersDay 
#nojotohindi
by: Sonu Sion.
kprsrustam2437

Sonu Sion

New Creator
streak icon3

चाहें न #dikhavewo #MothersDay #nojotohindi by: Sonu Sion. #शायरी

112 Views