मेरे यार कुछ यारों ने मुझे दोस्ती करना सीखाया कुछ ने मुझे उसका मतलब सीखाया कुछ ने मुझे यारी के लिए जीना सीखाया कुछ ने मुझे दोस्ती केे लिए मरना सीखाया हर वक़्त साथ दिया मेरे यारों ने कुछ कांडी, कुछ पढ़ाकू और कुछ, कुछ तो साले जान है कुछ यार मेरे नौटंकी, कुछ साले निकले है zoo से कुछ निकले आस्तीन केे सांप और कुछ ने उन्ही सांप को काटना सीखाया ना जाने कहा गए वो दिन जब दिन नहीं कटता था देखो ज़िन्दगी गुज़ार रहे है उनके बिन कुछ लड़ाईया, कुछ कहा-सुनी तो होती रहती थी एक लफ़्ज़ भी नहीं सुनते थे जो एक-दूसरे केे खिलाफ बाकी कल की तो बात है जब साथ हुआ करते थे यार मेरे बस अाज ये रोज़गारी ने ही बढ़ा दिए है फास्ले हमारे मिलेंगे कभी बस यहीं इंतज़ार हैं ना जाने कब तक हम उनको यूँ Whatsapp से बोलेंगे "Happy Friendship Day" आखिर में बस यहीं कहना चाहते है की "तुम जैसे चुतियो का सहरा है दोस्तों, ये दिल तुम्हरे प्यार का मारा है दोस्तों." Friendship day special #friendshipdayspecial #friends #yaar #yaariyan #love #life #friendsforever #friendsforlife #heart #jigre #yaarjigrikasutidegree