Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे यार कुछ यारों ने मुझे दोस्ती करना सीखाया कुछ

मेरे यार
कुछ यारों ने मुझे दोस्ती करना सीखाया
कुछ ने मुझे उसका मतलब सीखाया
कुछ ने मुझे यारी के लिए जीना सीखाया
कुछ ने मुझे दोस्ती केे लिए मरना सीखाया
हर वक़्त साथ दिया मेरे यारों ने
कुछ कांडी, कुछ पढ़ाकू और कुछ, कुछ तो साले जान है 
कुछ यार मेरे नौटंकी, कुछ साले निकले है zoo से
कुछ निकले आस्तीन केे सांप
और कुछ ने उन्ही सांप को काटना सीखाया
ना जाने कहा गए वो दिन
 जब दिन नहीं कटता था 
देखो ज़िन्दगी गुज़ार रहे है उनके बिन
कुछ लड़ाईया, कुछ कहा-सुनी तो होती रहती थी
एक लफ़्ज़ भी नहीं सुनते थे जो एक-दूसरे केे खिलाफ
बाकी कल की तो बात है जब साथ हुआ करते थे यार मेरे
बस अाज ये रोज़गारी ने ही बढ़ा दिए है फास्ले हमारे
मिलेंगे कभी बस यहीं इंतज़ार हैं
ना जाने कब तक हम उनको यूँ
Whatsapp से बोलेंगे
"Happy Friendship Day"
आखिर में बस यहीं कहना चाहते है की
"तुम जैसे चुतियो का सहरा है दोस्तों,
 ये दिल तुम्हरे प्यार का मारा है दोस्तों." Friendship day special
#friendshipdayspecial #friends #yaar #yaariyan #love #life #friendsforever #friendsforlife #heart #jigre #yaarjigrikasutidegree
मेरे यार
कुछ यारों ने मुझे दोस्ती करना सीखाया
कुछ ने मुझे उसका मतलब सीखाया
कुछ ने मुझे यारी के लिए जीना सीखाया
कुछ ने मुझे दोस्ती केे लिए मरना सीखाया
हर वक़्त साथ दिया मेरे यारों ने
कुछ कांडी, कुछ पढ़ाकू और कुछ, कुछ तो साले जान है 
कुछ यार मेरे नौटंकी, कुछ साले निकले है zoo से
कुछ निकले आस्तीन केे सांप
और कुछ ने उन्ही सांप को काटना सीखाया
ना जाने कहा गए वो दिन
 जब दिन नहीं कटता था 
देखो ज़िन्दगी गुज़ार रहे है उनके बिन
कुछ लड़ाईया, कुछ कहा-सुनी तो होती रहती थी
एक लफ़्ज़ भी नहीं सुनते थे जो एक-दूसरे केे खिलाफ
बाकी कल की तो बात है जब साथ हुआ करते थे यार मेरे
बस अाज ये रोज़गारी ने ही बढ़ा दिए है फास्ले हमारे
मिलेंगे कभी बस यहीं इंतज़ार हैं
ना जाने कब तक हम उनको यूँ
Whatsapp से बोलेंगे
"Happy Friendship Day"
आखिर में बस यहीं कहना चाहते है की
"तुम जैसे चुतियो का सहरा है दोस्तों,
 ये दिल तुम्हरे प्यार का मारा है दोस्तों." Friendship day special
#friendshipdayspecial #friends #yaar #yaariyan #love #life #friendsforever #friendsforlife #heart #jigre #yaarjigrikasutidegree