Nojoto: Largest Storytelling Platform

किसी शख़्स को दिल ने दिया हुआ मक़ाम तब तक नहीं बदल

किसी शख़्स को दिल ने दिया हुआ मक़ाम तब तक नहीं बदलता
जब तक वो सामनेवाला शख़्स नहीं बदलता।
जिस दिन वो शख़्स बदल जाता है उस दिन के बाद
दिल में उसका मक़ाम भी बदल जाता है।

लेकिन वो मक़ाम पहले से ज़्यादा बुलंद होता है
या फ़िर और ज़्यादा नीचे गिरता है ,
ये उस शख़्स के बदलाव पर निर्भर करता है।

©Sh@kila Niy@z
  #basekkhayaal #basyunhi 
#maqaam  #Dil 
#nojotohindi 
#Quotes 
#28Feb