Nojoto: Largest Storytelling Platform

आस होगी न आसरा होगा, आने वाले दिनों में क्या होगा.

आस होगी न आसरा होगा,
आने वाले दिनों में क्या होगा..!
मैं तुझे भूल जाऊँगा इक दिन,
वक़्त सारा बदल चुका होगा..!!
नाम हमने लिखा था आँखों में,
अब आँसुओं ने मिटा दिया होगा..!
दम घुटा जा रहा है सीने में,
कोई बुझता हुआ दिया होगा..!!
आसमाँ भर गया परिंदों से,
जब पेड़ कोई हरा गिरा होगा..!
पतझड़ों की कहानियाँ पढ़ना,
सारा मंज़र किताब-सा होगा..!!

©Rajendra Prasad Dohare
  #क्या होगा
rajendraprasaddo4460

Raj Guru

Silver Star
New Creator

#क्या होगा #शायरी

8,723 Views