Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुक्तक: मौन–17 मौन का  मौन से मौन सम्बन्ध है। मौन

मुक्तक: मौन–17

मौन का  मौन से मौन सम्बन्ध है।
मौन करता  रहा मौन अनुबन्ध है।
मौन सौगन्ध खाता सदा मौन की।
मौन ही मौन का  प्रेम तटबन्ध है॥17॥

©दिनेश कुशभुवनपुरी
  #मुक्तक_श्रृंखला #मौन #17