Nojoto: Largest Storytelling Platform

वीरों की जंजीर मन्त्र : लाइलाहाइल्लिल्लाह । हजरत व

वीरों की जंजीर
मन्त्र :
लाइलाहाइल्लिल्लाह ।
हजरत वीर की सल्तनत को सलाम ।
वी आजम जेर जाल मश्वल कर ।
तेरी जंजीर से कौन-कौन चले।
बावन भैरों चलें।
चौंसठ योगिनी चलें ।
देव चले ।
विशेष चलें ।
हनुमन्त की हाँक चले ।
नरसिंह की धाक चले।
नहीं चले तो सुलेमान के बखत की दुहाई ।
एक लाख अस्सी हजार पीर पैगम्बर की दुहाई
मेरी भक्ति गुरु की शक्ति ।
फुरो मन्त्र ईश्वरो वाचा ।
इसकी साधना अकेले ना करें। शुक्रवार या गुरुवार के दिन से
पश्चिम की ओर मुख करके, सफेद वस्त्र धारण करके बैठें और
दस माला प्रतिदिन जपें। बारह दिन में सिद्ध हो जायेगा। प्रयोग
काल में लोबान जलता रहे। वीर उपस्थित हों तो वचन में बाँध लें ।

©KhaultiSyahi
  #andhere #Brahmamuhurat 4:45AM
#khaultisyahi #Life_experience #Success #mantra #veer #zanzeer #Culture #Successmantra