Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best veer Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best veer Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutlove ka baal veer, baal veer love story, veer ras kavita in hindi on bhagat singh, veer rajput shayari in hindi, veer zaara the making of aisa des hai mera,

  • 282 Followers
  • 572 Stories

Andaaz bayan

#Jhansi #veer #RaniLaxmiBai #Dream Hinduism poetry lovers

read more
!झांसी की रानी लक्ष्मी बाई!
स्वप्न अनोखा देखा था,चर्चा में उनको सुन रखा था।
बोली मुझसे,निडर बनो,डर के आगे कभी ना झुको।।

देख उनकी वेशभूषा,तलवार चांदी सी चमकी थी।
बांधे कपड़े से लाल(पुत्र)को पीछे,शत्रुओं की काल बन बैठी थी।। 

किस्से और कहानी में नाना साहेब,तात्या टोपे,कुंवर सिंह आदि नामो सहित,
एक वीरांगना ब्रिटिश हुकूमत पर भारी थी।
देखा उनको मैं चकित हुई,आई स्वप्न में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई थी।।

बहादुर साहसी निडर,दृढ़ संकल्पी,और बुद्धिमान थी।
सच्ची योद्धा,शक्ति की प्रतीक देश की वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई थी।।

ना घुटने टेके,ना घबराई थी,ब्रिटिश हुकूमत के आगे बिल्कुल भी नही डगमगाई थी। 
(1857)प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों को धूल चटाई थी,"मैं झांसी किसी कीमत पर भी नहीं दूंगी",
ये मन में उन्होंने ठानी थी।।

करारा जवाब,अंग्रेजों को ललकार,बर्बरतापूर्ण नीतियों के खिलाफ,देना था। 
ओजस्वी तेजस्वी रानी लक्ष्मी बाई ने,दत्तक पुत्र के साथ झांसी का राजदरबार संभाला था।।

नारी वो धुरंधर है जो,आकाश को भी चुनौती दे सकती है।
अपने पर जब वो आ जाए तो,इंसान क्या यमराज से भी लड़ सकती है।।

होती रहेगी,जय जयकार युगों युगों तक धरती पर वीर गाथाओं में ।  
शत्रुओं पर भारी थी,सिंहनी-सी रानी झांसी की,जब उतरी रण मैदान में।। ✍🏻

©Andaaz bayan #Jhansi #veer #RaniLaxmiBai #Dream  Hinduism poetry lovers

Poonam Jain

Mauryavanshi Veer

#veer

read more
"आज मिला उससे और खुशी का ठिकाना नही
मोहब्बत में रकीब मेरा इश्क का सहारा वही।।"


मैं तुझसे दूर हूं तो मिलने को वहां जाता हूं
रहता है रकीब मेरा जहां मैं वहां जाता हूं
तेरी रखी मेरे पास सारी यादें अब धुंधली हो चुकी है,
तो मैं तेरा चेहरा देखने रकीब के आंख में उतर जाता हूं,
वैसे तो अक्सर मैं दोस्त नही बनता
पर तू कैसी है अब ये सुनने के लिए उसे मित्र बुलाता हूं,
तेरी महक तो भूल सा गया हूं मैं 
याद रखने को तू जो लगाती है उससे वो इत्र मगाता हूं,
हां और भी बातें है जो तुझे बतानी है पर मेरी यादाश्त कमजोर हो गई है मैं उन्हे भूलता जाता हूं।।

©Mauryavanshi Veer #VeEr

Anil Vikrant(baal kavi)

savita Kulshrestha

#veer#gathaaye#

read more

Jk

KhaultiSyahi

Mr RN SINGH

#लोग कहते की चरखे से आजादी मिली #veer #इतिहास #motivate #क्रांतिकारी #bjp #MrRNSINGH Brajraj Singh Anju brar saab poonam atrey Shourya Pratap Singh Vimlesh Kumar dheinwal Bhola Pande Yasmin जनकवि शंकर पाल( बुन्देली) Pankaj Toppo amarjeet kaur ARYAN divyansh choudhary Nitish Tiwary Dale Carnegie "ARSH"ارشد vimlesh Gautam SAUD ALAM sakshi yadav Adarsh S Kumar Manisha Keshavhttps://youtu.be/VpBnETi5sQM MERAJ AHMAD honey khattri Ashish Kumar Dinesh Kashyap भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन अब्र The Imp

read more

Ravina jpr.

Poonam Suyal

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile