Nojoto: Largest Storytelling Platform

जो भी अर्श से फर्श पर आया, आगे वह बढ़ पाया है,

जो भी  अर्श से फर्श  पर आया, आगे वह  बढ़ पाया है,
जिसने भी हिम्मत हार दिया, वो जीवन भर पछताया है।

बार-बार गिरकर भी मकड़ी,कभी साहस नहीं गंवाती है,
अपने मेहनत के बल पर, अपनी मंजिल को पा जाती है।

ली है मानव में  जन्म तो, ख़ुद अपनी  किस्मत संवारे हैं,
जब भी  विपदा आन पड़े, हम अपने ईश्वर को पुकारें हैं।

क्या हुआ  जो कालचक्र में, अपने  गर्दिश में  सितारे हैं,
अर्श से फर्श तक का सफर, पर हिम्मत कभी ना हारे हैं। #challengeno6. 👇
Collabwith
#the_speed_of_motivation
हार नही मानी फिर भी चलता रहा मैं इस सन्दर्भ में लिखिए अर्श से फर्श तक का सफर ..........

👉collab करने से पहले हमारे नियम और शर्तों को पिन पोस्ट 📌पर जरूर पढ़ें !

👉8lines के साथ collab कीजिए जो भी लिखें motivation लिए हुए होना चाहिए !
जो भी  अर्श से फर्श  पर आया, आगे वह  बढ़ पाया है,
जिसने भी हिम्मत हार दिया, वो जीवन भर पछताया है।

बार-बार गिरकर भी मकड़ी,कभी साहस नहीं गंवाती है,
अपने मेहनत के बल पर, अपनी मंजिल को पा जाती है।

ली है मानव में  जन्म तो, ख़ुद अपनी  किस्मत संवारे हैं,
जब भी  विपदा आन पड़े, हम अपने ईश्वर को पुकारें हैं।

क्या हुआ  जो कालचक्र में, अपने  गर्दिश में  सितारे हैं,
अर्श से फर्श तक का सफर, पर हिम्मत कभी ना हारे हैं। #challengeno6. 👇
Collabwith
#the_speed_of_motivation
हार नही मानी फिर भी चलता रहा मैं इस सन्दर्भ में लिखिए अर्श से फर्श तक का सफर ..........

👉collab करने से पहले हमारे नियम और शर्तों को पिन पोस्ट 📌पर जरूर पढ़ें !

👉8lines के साथ collab कीजिए जो भी लिखें motivation लिए हुए होना चाहिए !