Nojoto: Largest Storytelling Platform

बड़े-बड़े महलों से कहाँ .. हम तो टूटी हुई छोटी सी झो

बड़े-बड़े महलों से कहाँ ..
हम तो टूटी हुई छोटी सी झोपड़ी से आते है 
बड़े शौक से खेतों में खुन - पसीना कर अपने देश के लिए 
फ़सले उगाते है 

और अाज केे शहज़ादा-शहज़ादीयाँ दाल - रोटी को 
बोरिंग खाना बता कर ..पिज्जा -बर्गर जैसे खाने को चवाते है 

और यहाँ हम सब कभी -कभी उस चाँद की रौशनी में खो कर 
तो कभी नमक रोटी भी खा कर चुप -चाप सो जाया करते है 

दर्द कितना भी गहरा क्यों न हो 
चेहरे पे एक बड़ी सी मुस्कान आ ही जाती है 
जब दूसरों से अपने देश का नाम हिंदुस्तान बताते है 

अपने देश की मिट्टी में हर रोज अपना सर झुककाते है 
और इसी को अपना अभिमान बताते है 

#jaihindjaibharat 🇮🇳
priyankasingh #jaihind #Independence #India #in  #Hindi #Nojoto #writer
बड़े-बड़े महलों से कहाँ ..
हम तो टूटी हुई छोटी सी झोपड़ी से आते है 
बड़े शौक से खेतों में खुन - पसीना कर अपने देश के लिए 
फ़सले उगाते है 

और अाज केे शहज़ादा-शहज़ादीयाँ दाल - रोटी को 
बोरिंग खाना बता कर ..पिज्जा -बर्गर जैसे खाने को चवाते है 

और यहाँ हम सब कभी -कभी उस चाँद की रौशनी में खो कर 
तो कभी नमक रोटी भी खा कर चुप -चाप सो जाया करते है 

दर्द कितना भी गहरा क्यों न हो 
चेहरे पे एक बड़ी सी मुस्कान आ ही जाती है 
जब दूसरों से अपने देश का नाम हिंदुस्तान बताते है 

अपने देश की मिट्टी में हर रोज अपना सर झुककाते है 
और इसी को अपना अभिमान बताते है 

#jaihindjaibharat 🇮🇳
priyankasingh #jaihind #Independence #India #in  #Hindi #Nojoto #writer
priyankakumaripr3154

Priiii

New Creator