Nojoto: Largest Storytelling Platform
priyankakumaripr3154
  • 45Stories
  • 221Followers
  • 908Love
    3.9KViews

Priiii

follow me on Instagram @worldmagical123

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
cc3b2f76a45b20a4e8537a5353c89cac

Priiii

#Love #mohabbat #Nojoto #Yaad #Ye #Ha #Hindi 

#mohabbatein
cc3b2f76a45b20a4e8537a5353c89cac

Priiii

हवा केे झरोके सा दस्तक 
जिंदगी में देने लग जाते हो 

पहले तो कुछ दिन खा़मोश रहते हो 
फिर बातो का सिल-सिला बढ़ाने लग जाते हो..

गुज़रते वक़्त केे साथ अजनबी से दोस्त बनने लग जाते हो ..

ज़रा बच केे 
देखो कही आदत ना पड़ जाए मेरी तुम्हें 
ऐसा बोल -बोल के दोस्त से कई ज्यादा हक़ जताने लग जाते हो ..
खुदको मेरे सबसे खास बताने लग जाते हो 

प्यार तुम करने लग जाते हो मुझसे 
मेरी ना को हाँ में बदल के जगह .... 
गलती मेरी है ..
ऐसा बोल के कुसूरबार मुझे आखिर क्यों ठहराते लग जाते हो  

फिर अचानक से दूर चले जाने की बात करने लग जाते हो 

मोहब्बत की बात तो दूर की है 
शायद 
तुम तो अभी सही से दोस्ती का  मतलब. भी नही जानते हो !!! 

#प्रियंका #

©Priiii #poem #Love #hi #Hindi #Nojoto
cc3b2f76a45b20a4e8537a5353c89cac

Priiii

माँ_बाप केे प्यार का कोई अंत नही होता 
इस जहाँ में इस रिश्ते का कोई मोल नही होता 

जिस बच्चे की सर पे उनका हाथ ताउम्र रहे 
उससे बड़ा कोई धनेश्वर नही होता

क्या ही लिखे उस शख्स पे 
माँ -बाप पे लिखना कोई बाये हाथ का खेल नही होता !!

©Priiii #maa #Love #Par #follow #Hindi #Poet #poem #Nojoto #Shayari #Life
cc3b2f76a45b20a4e8537a5353c89cac

Priiii

मुझे पता है तुम भी अंदर से पूरी तरह टूटे हो  

फिर क्यूँ चेहरे से यूँ बेवजह मुस्कुराने लगे हो 
  

अपना दीवाना इस कदर बना के मुझे 

मुझसे यूँ नज़रे क्यूँ चुराने लग गए हो  


मुझे सबकुछ बताने वाले

क्यों मुझसे अब तुम सबकुछ छुपाने लगे हो 


हर अच्छे, बुरे वक़्त में मेरा साथ देने वाले 

अाज यूँ रोता देख कर भी 

क्यूँ तुम खुद को यूँ मेरे अजनबी बताने लगे हो 


नफरत की ये तलब कैसी है 

जो तुम मोहब्बत की जलती इस आग को बुझाने लगे हो !!

©Priiii #alone #Broken #Hindi #poem #Shayar #no #Nojoto #Love #Good 

#meltingdown
cc3b2f76a45b20a4e8537a5353c89cac

Priiii

ज़िन्दगी ज़रा मुझे संभल जाने दे 
किस्मत केे दिए हुए सारे दर्द को पिघल जाने दे 

कही रास्ते मिले न  मुझे कोई दिल-जले
                 ऐ खु़दा 
बस मुझे मेरी मंजिल तक पहुँच जाने दे !!

©Priiii #Hindi #Nojoto #Sa #poem #poet #Talk #Shayar #Shayari 

#lostinthoughts
cc3b2f76a45b20a4e8537a5353c89cac

Priiii

लोग यहाँ मोहब्बत के लहरों डुबे बैठे है 
देख कर ये

थोड़ी सी हिम्मत और आस लगाए 
हम भी ना जाने कब से तेरे इतने  करीब आये बैठे है
 

पर उनका इश्क़ में डूबना तो दूर की बात है 
वो हमसे रूबरू तक ना हो सके !💔

©Priiii #alone #Broken #Hindi #no #Hindi #Nojoto #Trending #Pr #Love 
#allalone
cc3b2f76a45b20a4e8537a5353c89cac

Priiii

#Nojoto #Hindi #experience #writer #in #India #alone #Vo 

#myvoice
cc3b2f76a45b20a4e8537a5353c89cac

Priiii

चलो इस युग‌ में बुराई पे अच्छाई 
की परचम लहराते है 

क्यों ना उनके चेहरे  की प्यारी सी मुस्कान के 
खातिर आज हम सारी हद से गुज़र जाते है 

ये लम्भा  अपने और उनके लिए खास बनाते है 
तो चलो इस दिवाली हम उन मासूम बच्चों के साथ मनाते ‌ है 

इस बार साथ मिल कर उनके घरो को दीपक जाला 
कर जग-मग बनाते है  

एक प्यारी रंगोली बना कर उनके आँगन को भी सजाते है  
क्यों ना उनके खुशियों में खुश होकर इस बार दिवाली को 
सबसे खास बनाते है ..🤗
Happy diwali to all

©Priiii
  #DiwaliCelebration2020  #nojoto
#Lights #hindi #indian #poem
cc3b2f76a45b20a4e8537a5353c89cac

Priiii

बेफिक्र होकर जीने वाले 
मस्तमौला थे हम 

तपती धुप हो,बारिश की बौछार हो 
या हो कराके  की ठंड ...
किसी की एक ना चले आगे हमारे ऐसे 
बेखौफ परिंदे थे हम 

 झगड़ा  बच्चों से भी ज्यादा करते थे हम 
बड़े होते हुए भी ऐसे बचकानी हरकते किया करते थे हम 
 
किसी को छोटी सी चोट,थोड़ी सी भी दर्द होने पर 
अपने पूरी टोली के साथ उसके घर पहुँच जाया करते थे हम 

उसके चेहरे पे एक प्यारी मुस्कान लाने केे वास्ते 
एक से बढ़कर एक उसी के कारनामे..
अपने अंदाज़ में दिखा कर उसे चने के झाड़ पे चढ़ा दिया करते थे हम 

इस बदले दौर मे वक़्त केे  आगे मजबूर हुए बैठे है 
दिल के इतने करीब होते हुए भी 
आज इतने दूर बैठे है हम 😔 #friends #Friendship #Love #Nojoto #writersofinstagram #writer #Hindi #India #in #Wo
cc3b2f76a45b20a4e8537a5353c89cac

Priiii

खूबसूरती में सादगी है ,
या सादगी से खुबसूरती 
अक्सर लोग यही ग़ज़ल  गुनगुनाते ‌ है 

हाथो से चहरे छुपाने का तो 
मेरा पुराना अंदाज़ है 

हर वक़्त मेरा यूँ बेवजह मुस्कुराना 
दर्द भरी इस महफिल में 

लोगो के चेहरे पे खुशियाँ लाने का 
वो मेरा एकलौता राज़ है 😊🙂

#priyanka singh #Nojoto #Love #Happy #writer #poem #Poetry #you #Happiness #हिंदी #India
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile