Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिंदगी तेरी रजा क्या है। हयात में आख़िर क़ज़ा क्या है

जिंदगी तेरी रजा क्या है।
हयात में आख़िर क़ज़ा क्या है।

छीन लिया हमारा सुकूँ तुमने
इससे बड़ी सजा क्या है

बड़े मरे फिरते थे हम पर 🍇
मुद्दत बाद उनकी दशा क्या है💔

हमने जिंदगी बर्बाद कर ली💔
घर बसा के उनकी फजा क्या है🍇

अब क्या याद आती होगी उन्हें🍇
रोज मरते हैं, मेरी जजा क्या है💔

वही वहश्ते शोरीदा सर हमारा🍇
वही यादें हिज्र में नया क्या है💔
mr.sogarwal_01 || ग़ज़ल

©naresh_sogarwal
  #gazal #sogarwal #broken_heart 🍇💔 सुकून नहीं जिन्दगी को ,,miss u 🍇💔

#gazal #Sogarwal #broken_heart 🍇💔 सुकून नहीं जिन्दगी को ,,miss u 🍇💔

174 Views