Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ रिश्ते ऐसे होते है जिनसे हमारी बनती नहीं, बात

कुछ रिश्ते ऐसे होते है जिनसे हमारी बनती नहीं,
बात बात पर कलह होती है,
कभी तो ऐसा होता है की बात करना भी गवारा ना हो,
मगर कभी कभी उसी रिश्ते में हसीं ठिठोली की मिठास होती है,
और शायद जिन्हे हम अपना दुश्मन मान बैठे होते है,
उसने दुनिया छोड़ने पर कही ना कही हम भी आहात होते है |

©Sonam kuril
  #कुछरिश्ते #Dusman #रिश्ता