Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये काली अंधेरी अकेली रात ,जैसे यही तन्हाई हो मानो

ये काली अंधेरी अकेली रात ,जैसे यही तन्हाई हो
मानो कोई दिल की घुटन ,गले तक आई हो
अरे! कह दिया न तेरा जो भी हो, तुझे बधाई हो
ढोल ताशे शहनाई बजे,या तेरी सगाई हो

दिल और दिमाग की लड़ाई ,यूं ही पूरी रात रही
जिंदगी बेशक अधूरी लगे ,पर रात आज पूरी रही

- गीतेय...

©rritesh209
  #chai #MidnightMusings