Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे पैरों मे जकड़ी हैं जंजीरें कुछ नियम, मान-सम्

मेरे पैरों मे जकड़ी हैं जंजीरें 
कुछ नियम, मान-सम्मान की|
पर! तेरी ओर बढ़ते रहते हैं 
ये कदम, 
तेरी ही फिक्र में,,, 
और तू सब जानकर भी  अनजान हैं
दुनिया के रीति-रिवाजों से |
तेरे-मेरे प्रेम की सार्थकता को 
वयक्त करना भी तो अनिवार्य हैं |
बस! मेरी जिंदगी का सारथी 
बनकर मुझसे ही तो जुड़ना हैं |
फिर क्यों किसी भ्रम मे तू अभी भी, 
जो तू सब जानकर भी बेखर हैं |
तुझसे चाही भी तो बस तेरी ही खुशी हैं, 
जो तुझसे जुड.कर तुम पर ही 
 समाप्त  होती हैं |
मेरा छोटा-सा प्यार बनकर 
मेरी छोटी-सी जिंदगी को सँवारना 
अब बस तेरे ही हाथों में हैं |
          गीता शर्मा प्रणय #जंजीरें
मेरे पैरों मे जकड़ी हैं जंजीरें 
कुछ नियम, मान-सम्मान की|
पर! तेरी ओर बढ़ते रहते हैं 
ये कदम, 
तेरी ही फिक्र में,,, 
और तू सब जानकर भी  अनजान हैं
दुनिया के रीति-रिवाजों से |
तेरे-मेरे प्रेम की सार्थकता को 
वयक्त करना भी तो अनिवार्य हैं |
बस! मेरी जिंदगी का सारथी 
बनकर मुझसे ही तो जुड़ना हैं |
फिर क्यों किसी भ्रम मे तू अभी भी, 
जो तू सब जानकर भी बेखर हैं |
तुझसे चाही भी तो बस तेरी ही खुशी हैं, 
जो तुझसे जुड.कर तुम पर ही 
 समाप्त  होती हैं |
मेरा छोटा-सा प्यार बनकर 
मेरी छोटी-सी जिंदगी को सँवारना 
अब बस तेरे ही हाथों में हैं |
          गीता शर्मा प्रणय #जंजीरें