Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हे बारिश बड़ा याद करती है आज भी मुझसे तेरी बात

तुम्हे बारिश बड़ा याद करती है
आज भी मुझसे तेरी बात करती है 

           वो पहली नजर वो चेहरा तुम्हारा 
जब आंखों से तुमको था दिल में उतारा 

       मैं भूली नहीं उन पनाहो को तेरी 
वो जिसमे था मैंने जमाना गुजारा 

       बिछड़ने से पहले तू मुझे लिपट जाना
ये बेबस निगाहें अब तक फरियाद करती है 

 तुम्हे बारिश बड़ा याद करती है 
आज भी मुझसे तेरी बात करती है ....🖤☔


#तीज बासिश🖤☔

©sakshi Choudhary
  #तीज बारिश☔🖤
वो दिन💗

#तीज बारिश☔🖤 वो दिन💗 #शायरी

131 Views