दोस्ती मेरी जिंदगी की पहली किताब का अंतिम पेज हैं.... मेरी सारी मुश्किलों का एक वो ही तो जवाब हैं.. कितना सुधरा हुआ हूं में.. कितना बिगड़ा हुआ.. उस पेज पर मेरा सारा हिसाब हैं.. पर हा रफ़ नहीं है वो मेरी जिंदगी में.. मेरी जिंदगी का वो आखिरी अध्याय हैं.. #अभय😀 #dosti