Nojoto: Largest Storytelling Platform

#AzaadKalakaar मैं अपनी कलम से इतिहास लिखूंगा

#AzaadKalakaar मैं  अपनी  कलम  से  इतिहास  लिखूंगा,
दोहरा कर उन पन्नों को जय जयकार लिखूंगा।

मजहब नहीं सिखाता आपस में  बैर   रखना,
फिर क्यूं मजहब के नाम पर दंगे बार-बार होते हैं।

भूल गए,, भूल गए जब-जब हम आपस में लड़े, 
हमारी आपसी फूट का लाभ किसी दूसरे ने लिया।

सैकड़ों  वर्षों  तक  गुलामी  झेली  है  हमने,
मगर  तुमने  तो  आजादी  मे  आंखें  खोली,,,

दर्द  क्या  जानो   तुम   गुलामी   का ,उनका दिल भी आज रोता होगा।
जिसने अपनी कुर्बान कर दी अपनी जवानी, हमें आजाद कराने के लिए।


ना जाने कितनी बहनों की राखी रोई, मांओं का लाल गया,
नई नवेली दुल्हन की मांग का श्रिंगार गया।

क्या भूल गए जलियांवाला बाग का वो हृदय विदारक घटना
क्या  भूल गए झांसी की रानी, भगतसिंह, आजाद और सुखदेव की कुर्बानी,हर एक शहीद की कुर्बानियों का हिसाब देना होगा।

अंत में बस इतना ही कहना चाहूंगा, नहीं दोहराओ, नहीं दोहराओ,
फिर से इतिहास को, मत लड़ो जाती, भाषा, धर्म के नाम पर।जय हिन्द 🇮🇳🇮🇳 जय भारत माता 🙏 वंदे मातरम्  🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
अल्फ़ाज़ मेरे ✍️🙏🏻🙏🏻

©Ashutosh Mishra #AzaadKalakaar 
मैं अपने कलम से इतिहास लिखूंगा।
दोहरा कर उन पन्नों को जय जयकार लिखूंगा।
NojotoHindi NojotoEnglish NojotoNews Nojotothought Ƈђɇҭnᴀ Ðuвєɏ Krishnadasi Sanatani Babli Gurjar Babli BhatiBaisla अभिलाष द्विवेदी (अकेला ) एक अनपढ़ शायर
ashutoshmishra1014

Ashutosh Mishra

Silver Star
Growing Creator
streak icon33

#AzaadKalakaar मैं अपने कलम से इतिहास लिखूंगा। दोहरा कर उन पन्नों को जय जयकार लिखूंगा। NojotoHindi NojotoEnglish NojotoNews Nojotothought @Ƈђɇҭnᴀ Ðuвєɏ Krishnadasi Sanatani @Babli Gurjar @Babli BhatiBaisla @अभिलाष द्विवेदी (अकेला ) एक अनपढ़ शायर

1,877 Views