Nojoto: Largest Storytelling Platform

"दूर रहकर भी तुम कितने करीब हो?" आज मैं तुम्हें

"दूर रहकर भी तुम कितने करीब
हो?" 

आज मैं तुम्हें दूर,
बहुत दूर तक
जाते हुए देखती रही।
जब तक कि तुम मेरी आँखों से
ओझल ना हो गये।
एक टीस-सी उठी।
लेकिन पता नहीं क्यूँ,
इस बार तुम्हें,
रोकने का मन नहीं हुआ।
महसूस करना चाहती हूँ तुम्हें।
दूर रहकर भी तुम,
मेरे कितने करीब हो।
या..
करीब हो भी कि नहीं!!

©@Vandana.Rawat"वन्दू"
  "दूर रहकर भी तुम कितने करीब
हो?" 
  @Vandana.Rawat"वन्दू"💕
#सिर्फ_तुम #कितनी_दूर_कितने_पास
#WALK #MyPoetry #mythoughts

"दूर रहकर भी तुम कितने करीब हो?" @Vandana.Rawat"वन्दू"💕 #सिर्फ_तुम #कितनी_दूर_कितने_पास #Walk #MyPoetry #MyThoughts

333 Views