Nojoto: Largest Storytelling Platform
vandanarawat3538
  • 14Stories
  • 8Followers
  • 164Love
    5.9KViews

@Vandana.Rawat"वन्दू"

पूछकर मेरे घर का पता, खुशियाँ कतारों में रोशन हो गईं।"

  • Popular
  • Latest
  • Video
74c95a53e9d92bab8ee9ddde6a6d07bd

@Vandana.Rawat"वन्दू"

"ऊंचाईयाँ-गहराईयाँ"

कैसे कोई सोच लेता है
उतनी गहराई तक,
जितनी कि ऊंचाई।
कुछ तो बात है,
उनके अनुमान में
होती है सच्चाई।
ऊंचाई तक पहुंचने के लिए
गहराई का ज्ञान जरूरी है।
चढ़कर उतरना भी होगा,
ये अनुमान जरूरी है।

©@Vandana.Rawat"वन्दू"
  #उंचाईया़ँ_गहराईयाँ 
"ऊंचाईयाँ-गहराईयाँ"
#आत्म_मंथन #अनुभवज़िन्दगीका 
#mypoetry #mythoughts 
#Nojata #nojatahindi 
#nojotaquotes #nojotapoetry
74c95a53e9d92bab8ee9ddde6a6d07bd

@Vandana.Rawat"वन्दू"

"मेरे मन का अंधेरा कोना"

मेरे मन में एक अंधेरा कोना है।
चलिये! आज मैं आपको
उससे मिलवाती हूँ।...

मैं अक्सर जब डर जाती हूँ,
खुद को वहीं सिमटे पाती हूँ।
शायद मुझे वही सुकून देता है।
कुछ पल को ही सही,
मुझे खुद में सहेज लेता है।

जरूरत है अब उस कोने में
कुछ उजाला भर दू़ँ।
मेरे मन में जो डर रहता है,
उसे खत्म नहीं तो,
कुछ कम कर दूँ।

साथ वहाँ मैं एक कलम,
खाली एक किताब रख दूँगी।
अकेले ही रहती हूँ वहाँ,
सोचा अपने इस डर का
कुछ हिसाब रख लूँगी।

जिस तरह वो अक्सर
मुझे सहेज लेता है वहाँ।
अपनी किताब के
खाली पन्नों में,
आज मैं उसे सहेज लूँगी।

©@Vandana.Rawat"वन्दू"
  #मेरे_मन_का_अंधेरा_कोना
#HindiPoetry #hindipoetrycommunity
#nojohindi #nojotaquotes #mythoughtsmywriting 
#मन_मंथन
74c95a53e9d92bab8ee9ddde6a6d07bd

@Vandana.Rawat"वन्दू"

"दूर रहकर भी तुम कितने करीब
हो?" 

आज मैं तुम्हें दूर,
बहुत दूर तक
जाते हुए देखती रही।
जब तक कि तुम मेरी आँखों से
ओझल ना हो गये।
एक टीस-सी उठी।
लेकिन पता नहीं क्यूँ,
इस बार तुम्हें,
रोकने का मन नहीं हुआ।
महसूस करना चाहती हूँ तुम्हें।
दूर रहकर भी तुम,
मेरे कितने करीब हो।
या..
करीब हो भी कि नहीं!!

©@Vandana.Rawat"वन्दू"
  "दूर रहकर भी तुम कितने करीब
हो?" 
  @Vandana.Rawat"वन्दू"💕
#सिर्फ_तुम #कितनी_दूर_कितने_पास
#WALK #MyPoetry #mythoughts

"दूर रहकर भी तुम कितने करीब हो?" @Vandana.Rawat"वन्दू"💕 #सिर्फ_तुम #कितनी_दूर_कितने_पास #Walk #MyPoetry #MyThoughts

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile