सच्चे दिल में तस्वीर बसी हो तो, पाकीज़ा चित्र हो जाता है, निस्वार्थ भाव से नेह लगाने से, पाकीज़ा चरित्र हो जाता है। ये सच है कि सच्चे प्यार करने वाले, इतिहास में खो जाते हैं, आँखों से गिरे अश्क की बूँदें , प्रेम में पाकीज़ा इत्र हो जाता है। 🌝प्रतियोगिता-83🌝 ✨✨आज की रचना के लिए हमारा शब्द है ⤵️ 🌹"पाकीज़ा"🌹 Meaning : श्रेष्ठ, उम्दा, निष्कलंक। 🌟 विषय के शब्द रचना में होना अनिवार्य नहीं है I कृप्या