Nojoto: Largest Storytelling Platform

// प्रेम मे वियोग // मै सच्चे दिल से तुझे ही पु


// प्रेम मे वियोग //


मै सच्चे दिल से तुझे ही पुकार रहा हूं 
सात महीने से बस तेरी ही तस्वीर को यु निहार रहा हूं।

वो कई रातों तक मेरी यादों में वो सोई नहीं है 
सच कहूं तो मेरे दिल में तेरे अलावा कोई और नहीं है ।।

जिंदगानी के लम्हों में तेरे साथ हंसना और रोना चाहता है 
मेरी जिंदगी का मकसद सिर्फ तेरा ही होना है ।।

मैं भी किया था  तुमसे अपने प्यार का जिक्र 
मां के बराबर करती हो तुम मेरी ही फिक्र ।।

क्यों अपनी तन्हाई को तुम मुझसे इस तरह छुपाती हो 
रात रात भर मेरी यादों में तुम आंसू को क्यों यु बहाती हो ।।

रब से हमने भी एक मांगी है तेरी सौगात को 
मिले हर जन्म में मुझे बस तेरा ही साथ जो ।।

तुम्हारी और मेरी दोस्ती दुनिया की सबसे बड़ी हस्ती है 
सच कहूं तो तेरी धड़कन में मेरी जान ही बसती है ।।

मिलने की रब से तुम यु फरियाद करती हो 
सर्दियों में निकलने वाले  सूरज की तरह मुझे तुम याद करती हो ।।

अपनों के खातिर हम और तुम भी बहुत मजबूर हैं मगर 
दिल के सबसे करीब होते हुए भी तुम मुझसे बहुत दूर हैं ।।

यह प्यार का बंधन को उम्र भर मै निभाऊंगा 
एक जन्म तो कम है अगले सात जन्मों तक तेरा हो जाऊंगा

©बेजुबान शायर shivkumar
  #separation #separationinlove #प्रेम #वियोग 


// प्रेम मे वियोग //


मै सच्चे दिल से तुझे ही पुकार रहा हूं 
सात महीने से बस तेरी ही तस्वीर को यु निहार रहा हूं।

वो कई रातों तक मेरी #यादों  में वो सोई नहीं है 
सच कहूं तो मेरे दिल में तेरे अलावा कोई और नहीं है ।।

जिंदगानी के #लम्हों  में तेरे साथ हंसना और रोना चाहता है 
मेरी जिंदगी का #मकसद  सिर्फ तेरा ही होना है ।।

मैं भी किया था  तुमसे अपने #प्यार  का जिक्र 
मां के बराबर करती हो तुम मेरी ही फिक्र ।।

क्यों अपनी #तन्हाई  को तुम मुझसे इस तरह छुपाती हो 
रात रात भर मेरी यादों में तुम #आंसू  को क्यों यु बहाती हो ।।

रब से हमने भी एक मांगी है तेरी सौगात को 
मिले हर जन्म में मुझे बस तेरा ही साथ जो ।।

तुम्हारी और मेरी दोस्ती दुनिया की सबसे बड़ी हस्ती है 
सच कहूं तो तेरी धड़कन में मेरी जान ही बसती है ।।

मिलने की रब से तुम यु फरियाद करती हो 
सर्दियों में निकलने वाले  सूरज की तरह मुझे तुम याद करती हो ।।

अपनों के खातिर हम और तुम भी बहुत मजबूर हैं मगर 
दिल के सबसे करीब होते हुए भी तुम मुझसे बहुत दूर हैं ।।

यह प्यार का बंधन को उम्र भर मै निभाऊंगा 
एक जन्म तो कम है अगले सात जन्मों तक तेरा हो जाऊंगा

 Subhashree Sahu पंच_भाषी_संस्कृत_लेखिका_तरुणा_शर्मा_तरु kiran kee kalam se Andy Mann Swati  Kshitija Soni s... vineetapanchal Anshu writer @_सुहाना सफर_@꧁ঔৣMukeshঔৣ꧂RJ09  poonam atrey M@nsi Bisht Ritu Tyagi gudiya chanda sharma  sudha kori suwarta Nîkîtã Guptā SEJAL Sakshi Dhingra   Bhanu Priya VR Universe mithilani GOuri sharma Tripti kumari  maadhu09 cute girl sonahhh kajal___ Ishika

#separation #separationinlove #प्रेम #वियोग // प्रेम मे वियोग // मै सच्चे दिल से तुझे ही पुकार रहा हूं सात महीने से बस तेरी ही तस्वीर को यु निहार रहा हूं। वो कई रातों तक मेरी #यादों में वो सोई नहीं है सच कहूं तो मेरे दिल में तेरे अलावा कोई और नहीं है ।। जिंदगानी के #लम्हों में तेरे साथ हंसना और रोना चाहता है मेरी जिंदगी का #मकसद सिर्फ तेरा ही होना है ।। मैं भी किया था तुमसे अपने #प्यार का जिक्र मां के बराबर करती हो तुम मेरी ही फिक्र ।। क्यों अपनी #तन्हाई को तुम मुझसे इस तरह छुपाती हो रात रात भर मेरी यादों में तुम #आंसू को क्यों यु बहाती हो ।। रब से हमने भी एक मांगी है तेरी सौगात को मिले हर जन्म में मुझे बस तेरा ही साथ जो ।। तुम्हारी और मेरी दोस्ती दुनिया की सबसे बड़ी हस्ती है सच कहूं तो तेरी धड़कन में मेरी जान ही बसती है ।। मिलने की रब से तुम यु फरियाद करती हो सर्दियों में निकलने वाले सूरज की तरह मुझे तुम याद करती हो ।। अपनों के खातिर हम और तुम भी बहुत मजबूर हैं मगर दिल के सबसे करीब होते हुए भी तुम मुझसे बहुत दूर हैं ।। यह प्यार का बंधन को उम्र भर मै निभाऊंगा एक जन्म तो कम है अगले सात जन्मों तक तेरा हो जाऊंगा Subhashree Sahu पंच_भाषी_संस्कृत_लेखिका_तरुणा_शर्मा_तरु kiran kee kalam se Andy Mann Swati Kshitija Soni s... vineetapanchal Anshu writer @_सुहाना सफर_@꧁ঔৣMukeshঔৣ꧂RJ09 poonam atrey M@nsi Bisht Ritu Tyagi gudiya chanda sharma sudha kori suwarta Nîkîtã Guptā SEJAL Sakshi Dhingra Bhanu Priya VR Universe mithilani GOuri sharma Tripti kumari @maadhu09 @cute girl @sonahhh @kajal___ @Ishika #कविता

117 Views