Nojoto: Largest Storytelling Platform

इतिहास गवाह है मैं वो राधा हूं मैं कृष्ण बस कृष्ण

इतिहास गवाह है  मैं वो राधा हूं
मैं कृष्ण बस कृष्ण की राधा हूं
गो लोक धाम मे तुम्हारे साथ रहने वाली और वही से तुमसे दूर रहने वाली हां मैं वहीं राधा हूं
जो तुम्हें पूजे उसका मान रखते उनके श्राप को अपने हृदय तल से लगाने वाली हां मैं वहीं राधा हूं
गो लोक से दूर धरती पर आईं तुम्हारे प्रेम के लिए हां मैं वहीं राधा हूं
वर्षों तुमसे दूर रहने तुम्हारे स्पर्श से  सर्वप्रथम कृष्ण के दर्शन की प्रतिज्ञा को पूरा करने वाली हां मैं वहीं राधा हूं
महलों में रहते हुए सब सुख होते हुए भी उदास हां मैं वहीं राधा हूं
तुम्हारी बांसुरी की धुन सुनते तुम्हारे पीछे पीछे चलने वाली हां मैं वहीं राधा हूं
आधी उम्र तुम्हें न जानकर और जानकार भी अंजान होने वाली हां मैं वहीं राधा हूं
जो सिर्फ तुम्हारी हैं फिर भी किसी और से अग्नि को साक्षी मानकर फेरे लेने वाली हां मैं वहीं राधा हूं
जो कृष्ण के हृदय में वास करने वाली हां मैं वहीं राधा हूं
विरह की अग्नि में जलने वाली हां मैं वहीं राधा हूं
नदियों की तरह तुमसे सागर में मिलकर बहनें वाली हां मैं वहीं राधा हूं
तुम्हारे चलें जाने के बाद
जो एक पल तुमसे दूर न हुई मैं वहीं राधा हूं
तुम्हारे सन्देश मिलते ही लोक लाज की चिंता किए बिना तुम्हारे पास आने  वाली हां मैं वहीं राधा हूं
तुम्हारे प्रेम की कभी न परिक्षा लेने वालीं हां मैं वहीं राधा हूं
तुमसे मृत्यु के सिवा कुछ न मांगने वालीं हां मैं वहीं राधा हूं
धरती पर सीता बनकर वचन निभाने वाली 
धरती में समाने वाली हां मैं वहीं राधा हूं

©Kratika Tiwari #notojo #notojohindi #Krishna #kratika #Radhe
इतिहास गवाह है  मैं वो राधा हूं
मैं कृष्ण बस कृष्ण की राधा हूं
गो लोक धाम मे तुम्हारे साथ रहने वाली और वही से तुमसे दूर रहने वाली हां मैं वहीं राधा हूं
जो तुम्हें पूजे उसका मान रखते उनके श्राप को अपने हृदय तल से लगाने वाली हां मैं वहीं राधा हूं
गो लोक से दूर धरती पर आईं तुम्हारे प्रेम के लिए हां मैं वहीं राधा हूं
वर्षों तुमसे दूर रहने तुम्हारे स्पर्श से  सर्वप्रथम कृष्ण के दर्शन की प्रतिज्ञा को पूरा करने वाली हां मैं वहीं राधा हूं
महलों में रहते हुए सब सुख होते हुए भी उदास हां मैं वहीं राधा हूं
तुम्हारी बांसुरी की धुन सुनते तुम्हारे पीछे पीछे चलने वाली हां मैं वहीं राधा हूं
आधी उम्र तुम्हें न जानकर और जानकार भी अंजान होने वाली हां मैं वहीं राधा हूं
जो सिर्फ तुम्हारी हैं फिर भी किसी और से अग्नि को साक्षी मानकर फेरे लेने वाली हां मैं वहीं राधा हूं
जो कृष्ण के हृदय में वास करने वाली हां मैं वहीं राधा हूं
विरह की अग्नि में जलने वाली हां मैं वहीं राधा हूं
नदियों की तरह तुमसे सागर में मिलकर बहनें वाली हां मैं वहीं राधा हूं
तुम्हारे चलें जाने के बाद
जो एक पल तुमसे दूर न हुई मैं वहीं राधा हूं
तुम्हारे सन्देश मिलते ही लोक लाज की चिंता किए बिना तुम्हारे पास आने  वाली हां मैं वहीं राधा हूं
तुम्हारे प्रेम की कभी न परिक्षा लेने वालीं हां मैं वहीं राधा हूं
तुमसे मृत्यु के सिवा कुछ न मांगने वालीं हां मैं वहीं राधा हूं
धरती पर सीता बनकर वचन निभाने वाली 
धरती में समाने वाली हां मैं वहीं राधा हूं

©Kratika Tiwari #notojo #notojohindi #Krishna #kratika #Radhe