Nojoto: Largest Storytelling Platform

तलाशो ज़िन्दगी को यूँ कि ख़ुद को आसमां कर दो खुले दि

तलाशो ज़िन्दगी को यूँ कि ख़ुद को आसमां कर दो
खुले दिल से मिलो सबसे शिकन को गुमशुदा कर दो
रहे धरती के आँगन में तुम्हारे ज़िक्र की ख़ुशबू
हरेक फूल को काँटों से कुछ तुम यूँ जुदा कर दो
-सरिता मलिक बेरवाल

©Sarita Malik Berwal #शिकन
तलाशो ज़िन्दगी को यूँ कि ख़ुद को आसमां कर दो
खुले दिल से मिलो सबसे शिकन को गुमशुदा कर दो
रहे धरती के आँगन में तुम्हारे ज़िक्र की ख़ुशबू
हरेक फूल को काँटों से कुछ तुम यूँ जुदा कर दो
-सरिता मलिक बेरवाल

©Sarita Malik Berwal #शिकन