Nojoto: Largest Storytelling Platform
saritamalikberwa7611
  • 79Stories
  • 221Followers
  • 3.3KLove
    2.3LacViews

Sarita Malik Berwal

  • Popular
  • Latest
  • Video
ac5b93452ae9e2e161b5e6a8f8e59452

Sarita Malik Berwal

मेरी मासूमियत में ढूंढ मत कमज़ोरियां मेरी 
हर शोर में चुपके से सुन खामोशियाँ मेरी 
मैं कृष्ण की पावन धुनों का गीत बनती हूँ 
मन वचन और कर्म का संगीत बनती हूँ 
मैं हूँ जगत की रीत में एक प्रीत का धागा 
मैं हर घृणा पर प्रेम की ही जीत बनती हूँ
-सरिता मलिक बेरवाल

©Sarita Malik Berwal
ac5b93452ae9e2e161b5e6a8f8e59452

Sarita Malik Berwal

ख़्वाबों को लोरियाँ सुना सुला गई हूँ मैं 
कितने दफ़ा तुझे ऐ वक़्त भुला गई हूँ मैं
 
मुझसे मिले कभी मेरे वजूद का सफ़र
पूछ भी तो लूँ कहाँ तक आ गई हूँ मैं

जो आग है ज़हन में वो कुंदन करे मुझे
सोने की तरह ख़ुद को यूँ जला गई हूँ मैं

अल्फाज़ स्याही में घुले बन गए ज़ुबाँ 
कुछ ना कहूँ तो भी सब बता गई हूँ मैं 
-सरिता मलिक बेरवाल

©Sarita Malik Berwal
ac5b93452ae9e2e161b5e6a8f8e59452

Sarita Malik Berwal

समंदर की लहरों से मेरा वास्ता हो जाएगा 
मैं हूँ सरिता जिधर मुड़ूंगी रास्ता हो जाएगा 
पत्थरों से रास्ता हरगिज़ ना रोका जाएगा 
अक्स भी आकाश का मुझमें नज़र आएगा

©Sarita Malik Berwal
ac5b93452ae9e2e161b5e6a8f8e59452

Sarita Malik Berwal

चाहे कर्म की टहनी पे झूठे फूल तुम रख लो 
फल  तो  यक़ीनन  उसकी अदालत में मिलेंगे 

जीवन के बरगद के तने जानें कपट छल क्या 
जिस मिट्टी में उपजे हैं उसी सोहबत में मिलेंगे 

चुराई  बूंद ने  नज़रें तो फिर पत्थर हुई मिट्टी 
सावन  के प्यासे खेत  बग़ावत  में  मिलेंगे 

कहीं हो प्यार की सच्ची कहानी चंद अफ़साने 
वो बच्चे सी उसी मासूमदिल चाहत में मिलेंगे 
-सरिता मलिक बेरवाल

©Sarita Malik Berwal #जीवनकाबरगद
ac5b93452ae9e2e161b5e6a8f8e59452

Sarita Malik Berwal

बड़ी बेबाक़ होती है पसीने की अदा साहब
सलीके में भी सबके हक़ का तेवर साथ चलता है

जो ज़िंदा हैं ज़ुबाँ पर उनके जज़्बे की कहानी है
महज़ यूं साँस लेने से कहाँ इतिहास बनता है
-सरिता मलिक बेरवाल

©Sarita Malik Berwal
ac5b93452ae9e2e161b5e6a8f8e59452

Sarita Malik Berwal

ac5b93452ae9e2e161b5e6a8f8e59452

Sarita Malik Berwal

सच की कलम का सर न क़लम कर सका कोई 
जो इसमें धार है तलवार में पाई नहीं जाती
जो पूछोगे तो बोलेंगे वही जो सच है सदियों से
झूठी बात हमसे आज भी गाई नहीं जाती
मेरे दिल में है क्या ये तो ज़माना जान ही लेगा 
हर इक ख़्वाहिश यूँ सरेआम बताई नहीं जाती

©Sarita Malik Berwal
ac5b93452ae9e2e161b5e6a8f8e59452

Sarita Malik Berwal

अक़्सर लोग सब का दोस्त बनने के लिए वह सब करते हैं, जो न सही है और न ही ज़रूरी। समाज में सकारात्मक परिवर्तन के लिए
 सब का दोस्त नहीं,
सच का दोस्त बनना ज़रूरी है।
-सरिता मलिक बेरवाल

©Sarita Malik Berwal
ac5b93452ae9e2e161b5e6a8f8e59452

Sarita Malik Berwal

वो मेरा नाम लेकर बन गए जो रहनुमा सबके
कोई जाकर उन्हें मेरे सबक फिर से सिखा आए
मैं ना ही धर्म हूँ ना जाति का कोई दिखावा हूँ
मुझे मानो जो तुम इंसान तो इंसाफ़ हो जाए 
मैं तस्वीरों की तन्हा भीड़ में तुमको मिलूं कैसे
 मिलने की तमन्ना हो तो बस मुझको पढ़ा जाए
-सरिता मलिक बेरवाल

©Sarita Malik Berwal #अम्बेडकर
ac5b93452ae9e2e161b5e6a8f8e59452

Sarita Malik Berwal

अक्षर के अंदर अक्षर हैं ज्ञान के गहरे पन्नों पर 
चीनी नहीं बाहर दिखती खेत में उगते गन्नों पर 
जब भी कोई तुमको झूठी ज़जीरों में बांधेगा
आज़ादी मिल ही जाएगी संविधान के पन्नों पर

©Sarita Malik Berwal
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile