Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुनिए....... धड़कना है तो कभी हौले से ऐसे भी

     सुनिए....... धड़कना है तो कभी हौले से ऐसे भी धड़का करो जैसे किसी तालाब से वजू करके हल्की सी खुन्की लिए हवा छूकर गुजरती है । धड़को तो ऐसे हौले सेधड़को कि मैं तुम्हें महसूस करूँ और धीरे से मुस्कुरा दूँ ।अम्मा कहती हैं "दानियाल  जब तुम मुस्कुराते हो तो ऐसा लगता है जैसे फूल खिल उठे हो" । तुम्हें पता है जब फूल खिलते हैं तो उसे बहार का मौसम कहा जाता है, वो बहार जिसका इंतज़ार सारा गुलशन, सभी पौधे, बागबान, बुलबुल, सय्याद सभी बड़ी शिद्दत से करते हैं ।उतनी ही शिद्दत से मैं तुमसे मुहब्बत करता हूँ जितनी शिद्दत से तुम्हारा इंतज़ार करता हूँ मगर न तुम मेरी मुहब्बत को महसूस करती हो न और न ही मेरे इंतज़ार का सिला देती हो, बल्कि जब इंतज़ार से थक कर तुम्हें भूलने लगता हूँ तो  ख़याल बनकर ज़हन को झिंझोड़ देती हो, दिल बनकर धड़कने लगती हो, और कुछ ऐसे धड़कती हो कि मेरी जान पे बन आती है 
मुझे मेरी धड़कनों पे मेरा इख़्तियार देदो 
या मुझको मेरे हिस्से का मेरा प्यार देदो

©Daniyal
  #L♥️ve #Carefully #nojohindi #feeling_loved #Mere_alfaaz  Neer SANA@ Bh@Wn@ Sh@Rm@  Lalit Saxena MALLIKA