Nojoto: Largest Storytelling Platform
neer2791073244323
  • 114Stories
  • 325Followers
  • 3.5KLove
    22.5KViews

Neer

यहां लिखने लायक कुछ है ही नहीं।

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
e619e935d05640bd842db9510b0828c8

Neer

बनते बनते बिगड़ गई है।
जिंदगी में से जिंदगी निकल गई है
यहां वहां, जाने कहां कहां से उधड़ गई हैं
महसूस  यही हुआ हर लम्हा ।
हर हाल में शुक्राना किया, 
हाथ जुड़े रहे खिजमत में उसकी।
मंजिल तक पहुंचते पहुंचते संवर गई है।
लगा था जैसे बिगड़ गई है।
संवारते संवरते संवर गई है।।#नीर

©Neer
  # जिंदगी

# जिंदगी #कविता #नीर

e619e935d05640bd842db9510b0828c8

Neer

जब भी कोई पूछता है कैसे हो?
अपने आप से ही शब्द निकल जाते हैं,
बढ़िया जी।
चाहे हाल बढ़िया हो या ना हो,
सर दर्द से फट रहा हो तब भी 
यही शब्द निकलते हैं
बहुत बढ़िया।
एक तो किसी को कोई मतलब नही
बढ़िया हो या ना हो
कोई क्या कर लेगा।
और कभी कभी तो जवाब की 
प्रतीक्षा किए बगैर ही,
सवाल करने वाला, निकल जाता है।

आदतन पूछ लेते हैं लोग 
हाल चाल एक दूसरे से।
आदतन हम भी हाल अपना
बढ़िया बता गुजर जाते हैं।#neer

©Neer
  #हाल
e619e935d05640bd842db9510b0828c8

Neer

मुलाकाते नहीं मुमकिन हमें अहसास है लेकिन,*
*तुम्हें हम याद करते हैं, बस इतना याद रखना तुम..!!*
*जाओ भले कहीं भी, वक्त कितना भी लगाओ लेकिन,
*हम इंतजार करते हैं, बस इतना याद रखना तुम...!!
*कोई दुख, दर्द, कोई तकलीफ ठहर नहीं सकती,
तुम्हारी खैरियत की हम सदा फरियाद करते हैं, 
बस इतना याद रखना तुम..!!

©Neer
  #doori
e619e935d05640bd842db9510b0828c8

Neer

गुजरते गुजरते, गुजर जाएगा
इतनी मुहब्बत देंगे उसे की
गम  का भी 
मन भर जाएगा।# नीर

©Neer
  # गम

# गम

e619e935d05640bd842db9510b0828c8

Neer

कातिल भी जनाजों में 
आ आ कर रोते हैं।
कुछ रिश्ते जब न रहें जिंदगी में,
तभी महसूस होते हैं।#नीर

©Neer
  #me
e619e935d05640bd842db9510b0828c8

Neer

तू जो है पास मेरे 
जैसे नाम दवा का।
तू जो बात करे हंस कर 
जैसे काम दवा का।
तेरा साथ जो मिल जाए 
उम्र भर के लिए,
तो फिर तमाम उम्र क्या 
काम दवा का।#नीर

©Neer
  मेरा दर्द, मेरी दवा।

मेरा दर्द, मेरी दवा। #कविता #नीर

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile