भीगें बाल...सर पर लाल चटक दुपट्टा हाथों से वो अपनी गिरी ज़ुल्फ़ें सँवारते लबों पर मीठी सी मुस्कान मुस्कराते.. आँखों मे सुरमा लगाएं हुवे . कुर्ता गुलाबी दुपट्टा नीला और होटो पर लाली लगाई थी.. क्या बताऊँ किस अंदाज़ में वो पहली दफ़ा मुझसे मिलने आए थी.. **** अभय #पहली_मुलाकात