देखो सूर्य सा तेज, कैसे उनके मुख पर छाया है, टकटकी लगाए उन्हें निहारती जाऊ, मैं प्रियतम के प्रेम में, कहीं सूरजमुखी ना हो जाऊं | वो जिधऱ भी जाये, उधर ही घूमती जाती हुँ, यूँही प्रेम में, कहीं वो सूरज , मैं सूरजमुखी ना हो जाऊं | ©Sonam kuril #sunflower #सूरजमुखी #surya #Suraj #priytam #Prem देखो सूर्य सा तेज, कैसे उनके मुख पर छाया है, टकटकी लगाए उन्हें निहारती जाऊ, मैं प्रियतम के प्रेम में, कहीं सूरजमुखी ना हो जाऊं | वो जिधऱ भी जाये,