Nojoto: Largest Storytelling Platform

यार का प्यार होता है बड़ा ही चटपटा सा और मजेदार,

यार का प्यार होता है बड़ा ही चटपटा सा और मजेदार, 
थोड़ी सी नोकझोंक भी होती है और थोड़ी सी तकरार।

यार के बिना लगता नहीं है एक पल भी ये दिल कहीं,
हर पल ही दिल करना चाहता है अपने यार का दीदार।

अपने यार से हमको कोई भी बात छुपानी नहीं पड़ती है,
बिन कहे ही सारी बातें आँखों से समझ लेता है मेरा यार।

हमारा यार हमारी हर अच्छी व बुरी बात को जानता है,
सच्चा यार ही तो होता है हमारी हर एक बात का राजदार।

खुदा की मेहरबानी है यार को ही हमारा प्यार बना दिया,
तकदीर वालों के नसीब में ही होता है बस यार का प्यार। सुप्रभात,
🌼🌼🌼🌼

🌼आज का हमारा विषय "यार या प्यार" बहुत ही ख़ूबसूरत तथा तुलनात्मक है, आशा है आप लोगों को पसंद आएगा।

🌼वैसे तो प्यार और दोस्ती में कभी तुलना होनी ही नहीं चाहिए, दोनों की अपनी एक जगह तथा मायने हैं।

🌼किन्तु रचनाओं में कल्पना एक अभिन्न अंग है तो यदि तुलना कभी करनी पड़ती है तो उस स्थिति का चिंतन अपने अपने तरीके से आप को करना है।
यार का प्यार होता है बड़ा ही चटपटा सा और मजेदार, 
थोड़ी सी नोकझोंक भी होती है और थोड़ी सी तकरार।

यार के बिना लगता नहीं है एक पल भी ये दिल कहीं,
हर पल ही दिल करना चाहता है अपने यार का दीदार।

अपने यार से हमको कोई भी बात छुपानी नहीं पड़ती है,
बिन कहे ही सारी बातें आँखों से समझ लेता है मेरा यार।

हमारा यार हमारी हर अच्छी व बुरी बात को जानता है,
सच्चा यार ही तो होता है हमारी हर एक बात का राजदार।

खुदा की मेहरबानी है यार को ही हमारा प्यार बना दिया,
तकदीर वालों के नसीब में ही होता है बस यार का प्यार। सुप्रभात,
🌼🌼🌼🌼

🌼आज का हमारा विषय "यार या प्यार" बहुत ही ख़ूबसूरत तथा तुलनात्मक है, आशा है आप लोगों को पसंद आएगा।

🌼वैसे तो प्यार और दोस्ती में कभी तुलना होनी ही नहीं चाहिए, दोनों की अपनी एक जगह तथा मायने हैं।

🌼किन्तु रचनाओं में कल्पना एक अभिन्न अंग है तो यदि तुलना कभी करनी पड़ती है तो उस स्थिति का चिंतन अपने अपने तरीके से आप को करना है।

सुप्रभात, 🌼🌼🌼🌼 🌼आज का हमारा विषय "यार या प्यार" बहुत ही ख़ूबसूरत तथा तुलनात्मक है, आशा है आप लोगों को पसंद आएगा। 🌼वैसे तो प्यार और दोस्ती में कभी तुलना होनी ही नहीं चाहिए, दोनों की अपनी एक जगह तथा मायने हैं। 🌼किन्तु रचनाओं में कल्पना एक अभिन्न अंग है तो यदि तुलना कभी करनी पड़ती है तो उस स्थिति का चिंतन अपने अपने तरीके से आप को करना है। #YourQuoteAndMine #yqhindi #writerscafeplateform #लिखते_रहो_बढ़ते_रहो #wc_7_यार_या_प्यार #collab_with_wc