‘रोज डे’ स्पेशल “दोहे” - 1- सात फरवरी से शुरू, वेलेंटाइन वीक। उसे ‘रोज’ दे दीजिए, जो लगता हो ठीक। 2- सुंदर पुष्प गुलाब का, होता प्रेम प्रतीक। चौदह तक चलना अभी, वेलेंटाइन वीक।। 3- वेलेंटाइन खोजकर, आज दीजिए रोज। शुभ मुहूर्त में कल सुबह, करिए उसे प्रपोज।। 4- इतना भर कर लीजिए, प्रथम दिवस का काम। वेलेंटाइन वीक में, करने काम तमाम।। -हरिओम श्रीवास्तव- ©Hariom Shrivastava #roseday