Nojoto: Largest Storytelling Platform

मै तुझसे अब मुहब्बत का जिकर भी कर नहीं सकता। जख्म


मै तुझसे अब मुहब्बत का जिकर भी कर नहीं सकता।
जख्म गहरा मेरै दिल का कभी वो भर नहीं सकता। 

दिये इतने जख्म तूने कि उनका दर्द इतना है,
मरम भी बेअसर अब काम कोई कर नहीं सकता। 

कसम खायी है यह हमने सकल देखूँ नहीं तेरी,
मगर तक्दीर के आगे कोई कुछ कर नहीं सकता। 

किया बदनाम है इतना जमाने में मुझे तूने,
दुआ तू लाख कर लेना मगर मै मर नहीं सकता। 

मिलेगा कुछ नही तुझको बबन्डर हर जगह करके,
मगर मेरी है ख्वाहिश क्या उजागर कर नहीं सकता। 

घुला है जहर नफरत का हमारे इस कदर दिल में,
पिला कर देख ले अमृत असर कुछ कर नहीं सकता।

©Ramavtar Pal
  #IndvsAusLiveMatch पिलाकर देख ले अमृत
ramavtarpal2539

Ramavtar Pal

New Creator

#IndvsAusLiveMatch पिलाकर देख ले अमृत #शायरी

27 Views