White ग़ज़ल उनको अपना बना लिया मैने फैसला क्या बुरा लिया मैने जो खुदा चाहता है वही होगा दिल के अन्दर बसा लिया मैने वो तो मुझको डराते रहते हैं खुद को पत्थर बना लिया मैने कोई शिकवा गिला नहीं उनसे जिनको अपना बना लिया मैने झूठ का बे सबब सहारा क्यों सर को अपने कटा लिया मैने वक्त पर काम आ नहीं सकता यार को आज़मा लिया मैने दुश्मनी छोड़कर किया ऐसा उसको गले लगा लिया मैने कोई कुछ भी कहे भले मुझको हाँथ उससे मिला लिया मैने पीछे हटता नहीं कभी "हरदीन" अपना सिक्का जमा लिया मैने चौधरी हरदीन कूकना, मकराना मकराना,राजस्थान ©CHOUDHARY HARDIN KUKNA #sad_quotes #गजल Extraterrestrial life