Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं हूँ आपसे अपरिचित, शायद आपको भी नही होगा मेरा

मैं हूँ आपसे अपरिचित, शायद  आपको भी नही होगा मेरा नाम पता।
लिखने चली आप पे चन्द पंक्ति,  हुई त्रुटि तो क्षमा करना मेरी खता।।

YQ पर एक नाम लगा सबसे प्यारा, चमक रहा था वो कोहिनूर जैसा।
नाम उनका पुखराज है, और उनके एक — एक शब्द लगे मोती जैसे।।

सरल स्वभाव  व्यक्तित्व के धनी, कविताओं में भी उनके सरसता लगे।
बिन पढ़े थमे ना उंगलियाँ, हर एक एक शब्दों में इतनी सहजता लगे।।

कलम के आप जादूगर, कविता और ग़ज़ल के आप तो महा नायक है।
आई जब आपके प्रोफाइल पर, तब जाना आप है उत्साह के संचायक।

मनोबल सभी का बढ़ाते, दे उनकी रचना पर अपनी अनमोल प्रतिक्रिया।
मैं अपनी भावनाएं रोक न सकी, टूटे फूटे शब्दों का प्रशस्ति पत्र दिया।।

राघव की कृपा रहे सदैव आप पर, ऐसे ही आपकी लेखनी चलती रहे।
चमक रहे  जीवन में आपके नाम  जैसा, जब तक ये दुनियाँ चलती रहे।। Dedicating a #testimonial to पुखराज 
क्षमा कीजिएगा सर......पर आपकी रचनाओं को पढ़ने के उपरान्त मैं खुद को रोक ना सकी....और अपने नेह शब्दों में एक छोटी सी कविता आपके लिए लिखा.....🙏🙏
राघव का आशीष सदैव प्राप्त होता रहे....🙏🙏
जय सिया राम...🤗🤗🙏🙏
#नेह_की_गाथा
#NUBGupta
#yqdidi
#yqbaba
मैं हूँ आपसे अपरिचित, शायद  आपको भी नही होगा मेरा नाम पता।
लिखने चली आप पे चन्द पंक्ति,  हुई त्रुटि तो क्षमा करना मेरी खता।।

YQ पर एक नाम लगा सबसे प्यारा, चमक रहा था वो कोहिनूर जैसा।
नाम उनका पुखराज है, और उनके एक — एक शब्द लगे मोती जैसे।।

सरल स्वभाव  व्यक्तित्व के धनी, कविताओं में भी उनके सरसता लगे।
बिन पढ़े थमे ना उंगलियाँ, हर एक एक शब्दों में इतनी सहजता लगे।।

कलम के आप जादूगर, कविता और ग़ज़ल के आप तो महा नायक है।
आई जब आपके प्रोफाइल पर, तब जाना आप है उत्साह के संचायक।

मनोबल सभी का बढ़ाते, दे उनकी रचना पर अपनी अनमोल प्रतिक्रिया।
मैं अपनी भावनाएं रोक न सकी, टूटे फूटे शब्दों का प्रशस्ति पत्र दिया।।

राघव की कृपा रहे सदैव आप पर, ऐसे ही आपकी लेखनी चलती रहे।
चमक रहे  जीवन में आपके नाम  जैसा, जब तक ये दुनियाँ चलती रहे।। Dedicating a #testimonial to पुखराज 
क्षमा कीजिएगा सर......पर आपकी रचनाओं को पढ़ने के उपरान्त मैं खुद को रोक ना सकी....और अपने नेह शब्दों में एक छोटी सी कविता आपके लिए लिखा.....🙏🙏
राघव का आशीष सदैव प्राप्त होता रहे....🙏🙏
जय सिया राम...🤗🤗🙏🙏
#नेह_की_गाथा
#NUBGupta
#yqdidi
#yqbaba

Dedicating a #testimonial to पुखराज क्षमा कीजिएगा सर......पर आपकी रचनाओं को पढ़ने के उपरान्त मैं खुद को रोक ना सकी....और अपने नेह शब्दों में एक छोटी सी कविता आपके लिए लिखा.....🙏🙏 राघव का आशीष सदैव प्राप्त होता रहे....🙏🙏 जय सिया राम...🤗🤗🙏🙏 #नेह_की_गाथा #NUBGupta #yqdidi #yqbaba #नेह_टेस्टीमोनियल