Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे बिन क्या जीना, ये एक सवाल है, तू नहीं हो यहाँ

तेरे बिन क्या जीना, ये एक सवाल है,
तू नहीं हो यहाँ, ये एक हालात है।

तेरी यादें बसी हैं दिल में, तेरे बिना,
जिंदगी बेहाल है, ये एक हकीकत है।

तू मेरी जिंदगी की चाँदनी है, तू नहीं,
हर पल अधूरा है, ये एक ख्वाब है।

तेरे बिन क्या जीना, ये दर्द दिल का,
तू नहीं हो यहाँ, ये एक तस्वीर है।

खो जाते हैं हम तेरे बिना, दुनिया में,
तेरे प्यार में ही हमारा आशिकाना है।

©Sahid Sahadat
  #tere bin #sayari#sayari_lover #love4life #kavita