Nojoto: Largest Storytelling Platform

$$ मन सुकून वातावरण शांत, हवाओं के झोंके का एहसास

$$ मन सुकून वातावरण शांत, हवाओं के झोंके का एहसास , सूरज की लालिमा, तो कहीं धूप तो कहीं छांव का एहसास है, नीम की डाल पर बैठी काली कोयल की कू कू की आवाज है, हवा में झुंड बना के उड़ते चिड़ियों की ची -ची चू-चू चू चू की मधुर आवाज, नीले आकाश में सफेद काले भूरे बादलों, धरती पर फूलों की पंखुड़ियों और मिट्टी की खुशबू के एहसास, वातावरण का मनोरम ऐहसास है।।
$$ @mit $$

©Amit Gorakhpuri
  #Saffron $$ @mit $$

#Saffron $$ @mit $$ #ज़िन्दगी

72 Views