#बनारस
जल्दी में हों तो बनारस मत आना.....
बनारस की नींद धीरे-धीरे खुलती है .....
आहिस्ता-आहिस्ता जागता है यह शहर ....
यह दुबई नहीं कि दिन में बुर्ज खलीफा देखा, शाम को फाउंटेन देखा, दुबई मॉल में थोड़ी खरीददारी करी, बीयर-सीयर पीया और होटल में जाकर, खाना खाकर, लुढ़क गए बिस्तर में। एक दिन में बनारस घूमना तो क्या ठीक से देखना भी नहीं हो पायेगा। जैसे मंदिर में इत्मिनान से जाते हैं। बाहर चप्पल उतारकर श्रद्धा से शीश झुकाते हुए प्रवेश करते हैं, शांत भाव से जुड़ते हैं भगवानसे, हां…ठीक वैसे ही आना बनारस। #Thoughts#अद्वितीय#अद्भुत#असाधारण#अनूठी#अकल्पनीय#अतुलनीय#अप्रतिम#अकलंकित#अकिल्विष