Find the Best अद्भुत Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutअद्भुत means in hindi, 'अद्भुत रस की कविता', राधा कृष्ण की अद्भुत झांकी, 'वीर रस की अद्भुत कवितायेँ', अद्भुत का मतलब,
ʀᴏʏᴀʟ.यादववंशी.
Every Moment..🕊️ Keep smiling all the time, now the days of happiness have begun. ©ʀᴏʏᴀʟ.यादववंशी. क्या चाँद है मुस्कान भी साथ है.. तभी गहरे राज हैं. #अद्भुत
क्या चाँद है मुस्कान भी साथ है.. तभी गहरे राज हैं. #अद्भुत
read moreShishpal Chauhan
White क्या खूबसूरत नजारा है, लगता है जैसे आसमान को धरती पर उतारा है। पेड़ भी अद्भुत प्यारा है, जैसे देवताओं ने स्वर्ग में उतारा है। सुंदर रंगों से उसे संवारा है, फूलों से लदा हुआ लगता सबसे न्यारा है। जैसे धरा पर बह रही खुशी की धारा है। बादल ऐसे लग रहे हैं जैसे कोई रूई का गुब्बारा है, देख मन प्रसन्न हुआ हमारा है। ©Shishpal Chauhan #अद्भुत नजारा
#अद्भुत नजारा
read moreबेजुबान शायर shivkumar
हर एक वो महिला, अपने जीवन की कहानी तो उनके साहस से भरी , और हौसला से भरा पडा है । समाज की सीमाओं को तोड़ती, उड़ती उनकी पंख वो है वो अद्भुत महिला है उनकी जंग तो यू ही सदा बनी रहेगी ।। ©Shivkumar #womeninternational #happywomensDay #womansDay हर एक वो #महिला , अपने #जीवन की कहानी तो , उनके #साहस से भरी , और #हौसला से भरा पडा है । #समाज की सीमाओं को तोड़ती, उड़ती उनकी पंख वो है
#womeninternational #happywomensDay #womansDay हर एक वो #महिला , अपने #जीवन की कहानी तो , उनके #साहस से भरी , और #हौसला से भरा पडा है । #समाज की सीमाओं को तोड़ती, उड़ती उनकी पंख वो है
read moreAzaad Pooran Singh Rajawat
"अद्भुत सौंदर्य" "ख़ुदा ने किस क़दर, ख़ूबसूरती बख्शी है राष्ट्रीय पक्षी मोर को, स्वत: सुंदर श्रृंगार है नज़र ठहर जाती है, नृत्य कला अपार है मोरनी तो मोरनी दुनिया होती दीवानी मोर की ईश मस्तक पर सजे पंख मोर के रसिक शिरोमणि श्री कृष्ण को भी, मोर पंखों से प्यार है।" " ©Azaad Pooran Singh Rajawat #अद्भुत सौंदर्य#
#अद्भुत सौंदर्य#
read moreAzaad Pooran Singh Rajawat
"अशोक पेड़ की छांव है मां की ओढ़नी का झूला है इसी में खेलना है, इसी में सोना है ओढ़नी की सुगंध में मां का वात्सल्य छिपा होता है कभी- कभार मां आ जाती है संभालने सुबह से लेकर शाम तक मां को पत्थर ढोने है बच्चों के भविष्य के लिए कभी ओढ़नी की ओट से बच्चा देखता है मां को और कभी मां काम करती हुई देखती है,अपने लाल को एक बजे दूध पिलाती है,पांच बजे सीने से लगाती है और खिलखिला उठता है बच्चा,मां के आंचल में अद्भुत है मां का आंचल,अद्भुत है मां का प्यार।" ©Azaad Pooran Singh Rajawat #अद्भुत है मां का आंचल, अद्भुत है मां का प्यार#
#अद्भुत है मां का आंचल, अद्भुत है मां का प्यार#
read moreNisha Yadav
मोहब्बत खूबसूरत चांदनी रात जैसी होती। जो कि हमेशा सितलता प्रदान करती, किन्तु दृष्टिकोण कि बात है वरना देखनेवाले चांद में भी दाग देखते। ©Nisha Yadav #mohabbat #prem_nirala_ #अद्भुत #अद्भुत_अल्फ़ाज़ #अद्भुत_एहसास
Er.Shivampandit
जल्दी में हों तो बनारस मत आना..... बनारस की नींद धीरे-धीरे खुलती है ..... आहिस्ता-आहिस्ता जागता है यह शहर ©Er.Shivam Tiwari #बनारस जल्दी में हों तो बनारस मत आना..... बनारस की नींद धीरे-धीरे खुलती है ..... आहिस्ता-आहिस्ता जागता है यह शहर .... यह दुबई नहीं कि दिन में बुर्ज खलीफा देखा, शाम को फाउंटेन देखा, दुबई मॉल में थोड़ी खरीददारी करी, बीयर-सीयर पीया और होटल में जाकर, खाना खाकर, लुढ़क गए बिस्तर में। एक दिन में बनारस घूमना तो क्या ठीक से देखना भी नहीं हो पायेगा। जैसे मंदिर में इत्मिनान से जाते हैं। बाहर चप्पल उतारकर श्रद्धा से शीश झुकाते हुए प्रवेश करते हैं, शांत भाव से जुड़ते हैं भगवानसे, हां…ठीक वैसे ही आना बनारस।
#बनारस जल्दी में हों तो बनारस मत आना..... बनारस की नींद धीरे-धीरे खुलती है ..... आहिस्ता-आहिस्ता जागता है यह शहर .... यह दुबई नहीं कि दिन में बुर्ज खलीफा देखा, शाम को फाउंटेन देखा, दुबई मॉल में थोड़ी खरीददारी करी, बीयर-सीयर पीया और होटल में जाकर, खाना खाकर, लुढ़क गए बिस्तर में। एक दिन में बनारस घूमना तो क्या ठीक से देखना भी नहीं हो पायेगा। जैसे मंदिर में इत्मिनान से जाते हैं। बाहर चप्पल उतारकर श्रद्धा से शीश झुकाते हुए प्रवेश करते हैं, शांत भाव से जुड़ते हैं भगवानसे, हां…ठीक वैसे ही आना बनारस।
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited