Nojoto: Largest Storytelling Platform

White रात को याद किया तो दिन को तलाश किया पूरा आल

White रात को याद किया तो दिन को तलाश किया 
पूरा आलम तेरे नाम से आबाद किया 
किसी ने कहा तू रहता है दरिया के उस तरफ 
तो तैर कर मैने उसको पार किया

बांधे दागे मंदिरो में, सजदा किया मस्जिदों में 
खुशी के लिए तेरी दिल खोलकर फकीरों को दान किया 
कर नही पा रहा कोई डॉक्टर मेरा ईलाज 
दो घड़ी की मुलाकात ने ऐसा मुझको बीमार किया

लिखी गज़ले नज्में, पढ़े शेर तेरे नाम पर इश्क़ में 
तेरे बस ये ही एक काम किया कोई मुझे आवारा, 
कोई आशिक़, कोई मजनू तो 
किसी ने शायर कह कर बदनाम किया

रात को याद किया तो दिन को तलाश किया
 पूरा आलम तेरे नाम से आबाद किया

#Panktiyaan❤️

©FT by Rj Vikas Sharma
  Cafe With Rj Vikas Sharma 
#doctor #Life #HERO #Love #Life_experience  #poem  #Poetry #rjvikassharma_ #panktiyaan❣️  

#doctor&039;s_day_2024

Cafe With Rj Vikas Sharma #doctor #Life #HERO Love #Life_experience #poem Poetry #rjvikassharma_ panktiyaan❣️ #doctor&039;s_day_2024 #Panktiyaan❤️

234 Views